सोनट प्रीमियर लीग 2025-26 : थंडर्स की धमाकेदार जीत, अवेंजर्स को 17 रन से दी मात

RANCHI: सोनट प्रीमियर लीग 2025-26 के सातवें मुकाबले में सोनट थंडर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सोनट अवेंजर्स को 17 रन से शिकस्त दी।
मुकाबला रोमांचक रहा, लेकिन थंडर्स के गेंदबाज़ों ने अंत में बाज़ी मार ली।
सोनट मैदान पर हुए इस मुकाबले में थंडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए थंडर्स ने 20 ओवरों में 157 रन पर 8 विकेट गंवाए।
टीम के लिए रोहित आर्यन ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 50 रन (37 गेंद) बनाए, वहीं राजा बाबू ने भी 32 रन (26 गेंद) का उपयोगी योगदान दिया।
अवेंजर्स की ओर से गेंदबाज़ी में आयुष राज ने 4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि लक्ष्य सिन्हा ने 2 विकेट हासिल किए।
जवाब में सोनट अवेंजर्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ़ 140 रन ही बना सकी।
हिमांशु गुप्ता ने 44 रन (33 गेंद) और यमुना झा ने 28 रन (17 गेंद) की पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाज़ कुछ खास नहीं कर सके।
थंडर्स की ओर से गेंदबाज़ी में हृतिक ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ़ 18 रन देकर 4 विकेट झटके।
शिवम कृष्णा ने 3 विकेट और पंकज कुमार ने 2 विकेट लेकर अवेंजर्स की पारी को रोक दिया।
इस जीत के साथ सोनट थंडर्स ने अंक तालिका में दो महत्वपूर्ण अंक अपने नाम किए और टूर्नामेंट में मज़बूती के साथ आगे बढ़ रही है।