विद्यार्थियों ने लिया धरती माँ की रक्षा का संकल्प, लगाएंगे एक-एक पेड़

0
IMG-20250422-WA0012

डीएवी हेहल में पृथ्वी दिवस पर विशेष आयोजन

RANCHI: डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल, राँची में 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने धरती माँ के संरक्षण हेतु जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विविध कार्यक्रम आयोजित किए।
कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक प्रार्थना से हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने धरती माँ के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।

इसके बाद छात्र-छात्राओं ने पृथ्वी संरक्षण पर भाषण,कविता-पाठ तथा लघु नाटिका प्रस्तुत की,जिससे सभी को धरती के प्रति अपने उत्तरदायित्व का बोध हुआ।

विद्यालय के प्राचार्य  एस. के. मिश्रा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, “हमारी धरती माँ संकट में है और उसे बचाना हम सभी का कर्तव्य है।

यदि प्रत्येक बच्चा अपनी माँ के नाम पर एक पौधा लगाए और उसका पालन-पोषण करे, तो यह धरती पुनः हरी-भरी हो सकती है।”

उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे प्लास्टिक का उपयोग कम करें, जल का संरक्षण करें और प्राकृतिक संसाधनों के प्रति संवेदनशील बनें।

उन्होंने यह भी कहा कि पृथ्वी दिवस केवल एक दिन नहीं, बल्कि प्रतिदिन का संकल्प बनना चाहिए।

सभा के उपरांत विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर विद्यालय परिसर में पौधारोपण हेतु जगह चिन्हित की,जहाँ वर्षा ऋतु में नीम, गुलमोहर, अमरूद,अशोक इत्यादि के पौधे लगाए जायेंगे। बच्चों ने संकल्प लिया

कि वे पर्यावरण की रक्षा करेंगे और अपनी आदतों में सकारात्मक परिवर्तन लाएंगे।

विद्यालय के विज्ञान विभाग और पर्यावरण समिति द्वारा “धरती बचाओ” विषय पर चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया,जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

यह आयोजन न केवल ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि बच्चों में पृथ्वी के प्रति प्रेम और संरक्षण की भावना को भी प्रगाढ़ करने वाला सिद्ध हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों