सोनेट प्रीमियर लीग:चौथा दिन थंडर्स और अवेंजर्स जीते

0
IMG-20250420-WA0163

RANCHI:  सोनेट प्रीमियर लीग के चौथे दिन आज दो मैच खेलेंगे जिसमें सोनेट थंडर्स और सोनेट अवेंजर्स की टीम ने अपने-अपने मैच जीत के पूरे अंक अर्जित किया।

पहले मैच में थंडर्स की टीम ने स्ट्राइकर की टीम को 25 रनों से हराया वही अवेंजर्स की टीम ने वॉरियर्स को 60 रनों से पराजित किया।

थंडर्स की इस जीत में विशाल के 56 और पंकज के 53 रन उल्लेखनीय रहे अभिषेक को तीन और नवनीत झा को दो विकेट मिले।

जवाबी पारी में स्ट्राइकर की टीम 136 रन बनाकर आउट हो गई नवनीत ने 38 और नीतीश ने 22 रनों का योगदान किया।

रितिक आनंद ने 27 रन देकर 4 विकेट लिए दूसरे मैच में अवेंजर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 169 रन बनाएं।

जिसमें राजीव ने 43 मनीष ने 35 और हिमांशु ने 33 रनों का योगदान किया राज को तीन विकेट मिले वॉरियर्स टीम 109 रन बनाकर ऑल आउट हो गए।

जिसमें कमल किशोर ने 23 आशुतोष ने 16 रन बनाए सचिन तिवारी ने 39 रन के तीन आयुष और आदित्य राज को दो-दो विकेट मिले अवेंजर्स के सचिन तिवारी और थंडर के ऋतिक आनंद को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों