देश में पहली बार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और विमेन डॉक्टर्स विंग आईएमए झारखण्ड सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन के लिए बने आधिकारिक पार्टनर

RANCHI: झारखण्ड, देश का पहला राज्य बना, जहां आई.एम.ए की किसी शाखा को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का ऑफिशियल पार्टनर बनाया गया है.
झारखण्ड में सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन के लिए विमेन डॉक्टर्स विंग आईएमए झारखण्ड द्वारा चलाये जा रहे अभियान को बल मिलेगा।
ज्ञातव्य हो कि वूमेन डॉक्टर्स विंग 2014 से पूरे राज्य के सुदूरवर्ती इलाकों में सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन की दिशा में कार्यरत है और लगातार मेगा महिला स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर रही है।
इस पूरे अभियान की नेतृत्वकर्ता राष्ट्रपति द्वारा नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित डॉ भारती कश्यप, चेयरपर्सन विमेन डॉक्टर्स विंग आईएमए झारखण्ड एवं स्वास्थ्य विभाग, झारखण्ड द्वारा सर्वाईकल कैंसर स्क्रीनिंग के लिए बनाये गए झारखंड मॉडल को लक्ष्य से ज्यादा सफलता मिली है।
क्यों जरुरी है यह अभियान
हमारे देश में 67000 महिलाओं की मौत हर साल सर्वाइकल कैंसर से होती है।
सर्वाइकल कैंसर भारत में दूसरे नंबर का सबसे बड़ा कैंसर है और सबसे प्रीवेंटेबल और सक्सेसफुली ट्रीटेबल कैंसर है।
झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफ़ान अंसारी ने कहा कि आईएमए के साथ यह एमओयू बरसों से लंबित था, आज यह समझौता धरातल पर उतरा है।
और पूरे देश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और आईएमए द्वारा की गई यह पहली ऐतिहासिक और बहुत ही कारगर पहल है जो सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
और दूसरे राज्यों के लिए भी यह एक मिसाल बनेगी. सभी सिविल सर्जन को निर्देश दिया जाएगा कि वो अपने-अपने जिले में सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग व्यापक रूप से लगातार चलायें.
वीमेन डॉक्टर्स विंग आई.एम.ए. झारखण्ड की चेयरपर्सन डॉ. भारती कश्यप ने बताया कि इस अभियान को लगातार जारी रखने की जरूरत है क्योंकि लक्ष्य से ज्यादा स्क्रीनिंग के बावजूद भी कुछ जिलों में लक्ष्य से कम स्क्रीनिंग की गई है।
और हर साल लगातार नए केस भी जुड़ते जा रहे हैं। 2021 में स्वास्थ्य विभाग के साथ झारखण्ड मॉडल बना कर के 5 लाख से ज्यादा प्रजनन क्षमता वाली महिलाओं की स्क्रीनिंग की गई है।
सर्वाइकल एरोजन के 2792 मरीजों का क्रायो उपचार कर नया जीवन दिया गया है, क्योंकि ऐसे ही कई मरीजों को बाद में सर्वाइकल कैंसर हो जाता है।
हम लोगों ने देश के वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञों के द्वारा राज्य के सभी सरकारी स्त्री रोग विशेषज्ञों को सर्वाइकल प्री-कैंसर की जांच एवं कोलपोस्कोपी गाइडेड क्रायो ट्रीटमेंट का विशेष प्रशिक्षण भी दिलवाया है।
जिस से हमने पुरे राज्य में प्रशिक्षित चिकित्सकों का एक बहुत बड़ा नेटवर्क भी तैयार किया है। इसके अलावा राज्य के 14 बड़े सरकारी अस्पतालों में सर्वाइकल कैंसर की जांच और उपचार के लिए डिजिटल काल्पोस्कोप और क्रायो मशीन लगवाई गई है।
लॉस एंजेलिस में 25-20 अप्रैल 2025 को आयोजित होने वाली अमेरिकन सोसाइटी ऑफ कैटरेक्ट एंड रिफ्रैक्टिव सर्जरी की वार्षिक कांफ्रेंस में डॉ भारती कश्यप अपने दो रिसर्च पेपर्स पर व्याख्यान प्रस्तुत करेंगी।