डॉ शशिबाला सिह बनी रिम्स की प्रभारी निदेशक, पदभार ग्रहण किया

0
Screenshot_20250418_171628_Facebook

RANCHI: रिम्स की डीन डॉ शशिबाला सिह ने शुक्रवार को अपराह्न तीन बजे कार्यकारी व्यवस्था के तहत रिम्स की प्रभारी निदेशक के पद पर पदभार ग्रहण कर लिया है।

इस संबंध मे स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिसूचना जारी किया गया है।

उल्लेखनीय है कि रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार को स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने गुरुवार को देर रात आदेश निकाल कर तत्काल प्रभाव से रिम्स निदेशक पद से हटा दिया था।

रिम्स निदेशक के पदभार ग्रहण के बाद  चिकित्सा अधीक्षक डॉ हिरेंद्र  बिरुआ, सहित अन्य चिकित्सको ने डॉ शशिबाला सिह को पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया और बधाई  दी है।

पदभार ग्रहण करने के बाद डॉ  शशिबाला सिह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी एवम अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह के प्रति आभार प्रकट किया है।

डॉ शशिबाला सिह ने कहा कि मैं माननीय मुख्यमंत्री  हेमंत सोरेन जी, विभागीय मंत्री डॉ. इरफान अंसारी जी तथा अपर मुख्य सचिव  अजय कुमार सिंह जी के प्रति अपनी ओर से हृदयतल से आभार प्रकट करती हूं।

आपने जो विश्वास और उत्तरदायित्व मुझे सौंपा है, मैं उसे पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण भाव से निभाने का संकल्प लेती हूं।

रिम्स की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़, पारदर्शी और जनहितकारी बनाने के लिए मैं हर संभव प्रयास करूंगी, ताकि यह संस्थान चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में एक नई ऊंचाई तक पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों