मप्र : पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्र.-1 भोपाल का वार्षिकोत्सव “विभोर: नव रस का स्पंदन” धूमधाम से हुआ सम्पन्न

0
p3

भोपाल । पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1, भोपाल द्वारा बुधवार को को वार्षिक उत्सव “नवरस: नव रस का स्पंदन” का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम रवींद्र भवन (हंसध्वनि सभागार) में शाम 5:30 बजे से प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. संजय गोयल (आईएएस), सचिव – स्कूल शिक्षा विभाग, म.प्र. एवं अध्यक्ष वीएमसी पीएमश्री केवी 1 भोपाल, ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दी। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. (श्रीमती) स्वाति गोयल उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. आर. सेंथिल कुमार, उपायुक्त, केंद्रीय विद्यालय संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल द्वारा की गयी।

विद्यालय के प्राचार्य गौरव कुमार द्विवेदी ने विद्यालय की वार्षिक गतिविधियों तथा विद्यालय के विकास का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। पीएमश्री विद्यालय क्रमांक, भोपाल द्वारा 16 अप्रैल को वार्षिकोत्सव 2025 का भव्य और सांस्कृतिक आयोजन रविंद्र भवन, भोपाल में बड़े उत्साह एवं धूमधाम से संपन्न हुआ। यह आयोजन विद्यार्थियों की प्रतिभा, रचनात्मकता और सांस्कृतिक समर्पण का मंच बना, जिसमें विविध प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुआ, इसके बाद विद्यालय के प्राचार्य महोदय ने वर्षभर की उपलब्धियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मंच पर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नृत्य, नाटक, गीत, संगीत एवं प्रेरणादायक झाँकियों ने सामाजिक चेतना, देशभक्ति और भारतीय संस्कृति की गहराई को जीवंत किया।

“संस्कृति के रंग, आधुनिकता के संग” विषय पर आधारित नाट्य मंचन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा, जिसमें विद्यार्थियों ने कलात्मक रूप से समाज में तकनीकी बदलाव और पारंपरिक मूल्यों के संतुलन को दर्शाया। विभिन्न राज्यों के लोकनृत्यों और शास्त्रीय प्रस्तुतियों ने सांस्कृतिक विविधता को बखूबी पेश किया। कार्यक्रम का मंच संचालन विद्यार्थियों द्वारा बेहद आत्मविश्वासपूर्ण और प्रभावशाली तरीके से किया गया । उनके द्वारा बोले गए प्रेरणात्मक उद्धरण, भावनात्मक संवाद और हल्का-फुल्का हास्य दर्शकों के साथ गहरा जुड़ाव बना गया।

समारोह के दौरान विद्यालय द्वारा मेधावी छात्रों को शिक्षा, खेलकूद और अन्य सह-शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए विद्यालय की समर्पित शिक्षण शैली की प्रशंसा की। रविंद्र भवन के भव्य प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम को अभिभावकों, पूर्व छात्रों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने और भी गरिमामयी बना दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिससे वातावरण में देशभक्ति और उत्साह की भावना भर गई।

पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1, भोपाल का यह वार्षिकोत्सव न केवल छात्रों के सर्वांगीण विकास का प्रमाण बना, बल्कि विद्यालय की रचनात्मक दिशा और उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्कृति का उज्ज्वल उदाहरण भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती माधुरी राजगुरु तथा श्रीमती साधना पाण्डेय द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के उप प्राचार्य मनीष कुमार गुप्ता ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों