जेएमएम के केंद्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद पहली बार सीएम हेमंत सोरेन हरमू स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे

RANCHI: जेएमएम के केंद्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद बुधवार को पहली बार सीएम हेमंत सोरेन हरमू स्थित पार्टी के केंद्रीय कैंप कार्यालय पहुंचे।
सीएम हेमंत सोरेन का स्वागत पार्टी के वरिष्ठ नेता विनोद पांडेय और सुप्रियो भट्टाचार्य ने किया।
पार्टी कैंप कार्यालय में सीएम करीब दो घंटे तक तक रहे और पार्टी के आगे की रणनीति पर अपने वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि जेएमएम को मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा।
आज पहली बार पार्टी के दफ्तर पहुंचे है।
अब वह लगातार यहां आते रहेंगे।
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा को हर स्तर पर मजबूत करना है।