धूमधाम से मनाया गया आर पी एस अस्पताल की 10 वीं वर्षगांठ

0
IMG-20250416-WA0031

पूर्व में बरियातू नर्सिंग होम के नाम से सुविख्यात जो डॉ आर पी सिंह द्वारा 1964 में खोला गया था

RANCHI:  16अप्रैल 2025 को RPS अस्पताल ने अपना 10 वाँ वर्ष गांठ धूम धाम से मनाया गया।

पूर्व में बरियातू नर्सिंग होम के नाम से सुविख्यात जो डॉ आर पी सिंह द्वारा 1964 में खोला गया था।

उसी का नया रूप, उनके मृत्यु उपरान्त 2015 में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के रूप में उसी स्थान पर नए भवन में सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर उनकी स्मृति में आर पी एस अस्पताल खोला गया।

आज के समय के सभी विशिष्टताओं की सेवा इस अस्पताल में उपलब्ध है, अस्पताल के निदेशक मंडल में डॉ अमर कुमार सिंह व उनकी पत्नी डा उषा सिंह तथा डॉ अजय कुमार सिंह एवं उनकी पत्नी डॉ एस.सिंह शामिल है जो डॉ आर पी सिंह के पुत्र व पुत्र बधू हैं।


अभी तक विभिन्न रोगों के एक लाख से ज्यादा रोगियों का सफलता पूर्वक पिछले दस साल में ईलाज किया गया है , जिनमें बारह हजार से अधिक मरीजों का भरती कर इलाज हुआ।

पूर्णतः चिकित्सकों द्वारा खोला गया चिकित्सकों द्वारा संचालित चिकित्सकों के मलकियत में खुला।

ये अस्पताल पिछले 61 वर्षों से पूर्व में बरियातू नर्सिंग होम एवम वर्तमान में आर पी एस अस्पताल के नाम से विशेषज्ञ चिकित्सों व प्रशिक्षत कर्मचारियों द्वारा सुचारू रात दिन , सक्षम सुसंस्कृत 40 विशेषज्ञ चिकित्सकों व 125 कर्मचारियों के बल पर दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों