उपायुक्त, रांची मंजूनाथ भजन्त्री ने मुख्यमंत्री को एयर शो का दिया निमंत्रण

0
IMG-20250416-WA0025

19 एवं 20 अप्रैल 2025 को आर्मी ग्राउंड, खोजा टोली, नामकुम में आयोजित किया गया है एयर शो

एयर शो में सूर्यकियरण एरोबेटिक टीम दिखायेगी हवाई करतब

RANCHI: मुख्यमंत्री, झारखण्ड हेमंत सोरेन को उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी  मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा रांची में पहली बार आयोजित होने वाले भारतीय वायुसेना के एयर शो का निमंत्रण दिया गया।

आर्मी ग्राउंड, खोजा टोली, नामकुम में 19 एवं 20 अप्रैल 2025 को एयर शो का आयोजन किया गया है, जिसमें सूर्यकियरण एरोबेटिक टीम हैरतअंगेज हवाई करतब दिखायेगी।

शो दोनों दिन सुबह 09ः45 बजे से 10ः45 बजे तक एक-एक घंटे के लिए आयोजित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों