भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी राँची का एक प्रतिनिधिमंडल झारखण्ड के राज्यपाल से मुलाकात की, व रेड क्रॉस की समस्याओं के निदान के लिए ज्ञापन सौंपा

RANCHI: भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी राँची का एक प्रतिनिधिमंडल संस्था के चेयरमैन डॉ० शंभु प्रसाद सिंह के नेतृत्व में झारखण्ड के राज्यपाल महोदय से राजभवन में मुलाकात किया व रेड क्रॉस की समस्याओं के निदान के लिए ज्ञापन सौंपा।
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, राँची शाखा को वर्त्तमान में केन्द्र, राज्य सरकार एवं किसी भी अन्य संस्थान से अनुदान नहीं मिलने के कारण जनमानस सेवा क्षेत्र में दिन पर दिन वित्तीय स्थिति खराब होते हुए भी बिना शुल्क एवं डोनर के थैलेसिमिया, हीमोफेलिया एवं सीकल सेल एनिमिया जैसे उक्त बीमारी से पीड़ित मरीजों को मदद देते आ रही है।
राँची शाखा की आय का एकमात्र श्रोत प्रसंस्करण शुल्क (Processing Charge) एवं सदस्यता शुल्क (Member Fee) है जिससे रख-रखाव एवं दैनिक/मासिक खर्च की पूर्ति भी नहीं हो पाती है।
1. रक्त घटक मशीन (Blood Components Machine), वित्तीय स्थिति के कारण सम्पूर्ण रक्त (Whool Blood) उपलब्ध कराने के अलावे अन्य मानव सेवाएं करने में असमर्थ है।
2. भवन की स्थिति जर्जर होने के कारण कभी भी अनहोनी घटना की आशंका बनी रहती है।
3. आय के मुकाबले व्यय अधिक है।
4. बिजली बिल पर सब्सिडी नहीं मिलता है।
5. वित्तीय स्थिति की कमी के कारण ब्लड सेन्टर का 24 घंटे की सेवा नहीं दे पाता है।
6. वित्तीय स्थिति के आभाव में अन्य स्वास्थ्य सेवा का लाभ आम जनों तक नहीं पहुँच रहा है।
प्रतिनिधिमंडल में चेयरमैन डॉ० शंभु प्रसाद सिंह, वायस चेयरमैन आदर्श कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष आशुतोष कुमार, कार्यकारिणी सदस्य गुरदीप सिंह, त्रिनयन कुमार, सत्येन्द्र कुमार, रवि दत्त एवं सचिव अमित शर्मा शामिल थे।