सेंट्रल मोहर्रम कमिटी ने रामनवमी शोभायात्रा का किया भव्य स्वागत

0
IMG-20250406-WA0081

शोभा यात्रा में शामिल तमाम दर्शनार्थियों एवं राम भक्तों को फूल माला, मोमेंटो , पगड़ी , फल चना,ल पेयजल के साथ-साथ कोल्ड ड्रिंक देकर उनका अभिनंदन किया गया

RANCHI: सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के तत्वाधान में मेन रोड स्थित मधुबन मार्केट के सामने रामनवमी के अवसर पर शोभा यात्रा में शामिल तमाम लोगों का स्वागत शिविर लगाकर भव्य स्वागत किया गया।

शोभा यात्रा में शामिल तमाम दर्शनार्थियों एवं राम भक्तों को फूल माला, मोमेंटो , पगड़ी , फल चना,ल पेयजल के साथ-साथ कोल्ड ड्रिंक देकर उनका अभिनंदन किया गया।

एवं भव्य स्वागत किया गया उक्त अवसर पर सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के सरपरस्त मो. सईद,महासचिव अकीलुर्रहमान,प्रवक्ता मोहम्मद इस्लाम ,

सचिव मो. तौहीद एवं उपाध्यक्ष आफताब आलम संयुक्त रूप से गंगा जमुनी तहजीब की अद्भुत विशाल पेश करते हुए कहा की वर्षों से हमारी परंपरा एकता और भाईचारा की पर आधारित चल रहा है।

और सभी त्योहार हम सभी समुदाय के लोग आपस में मिलजुल कर मानते चले आ रहे हैं जो आगे भी बरकरार रहेगा

उन्होंने आगे कहा कि भारत बहुरंगी संस्कृति एवं तहजीब का अटूट हिस्सा है तथा रांची हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक माना जाता है एकता एवं भाईचारा पर आधारित रांची के समस्त लोग ने एकता और भाईचारा पर इतिहास बनाने का काम किया है और इस वर्ष भी आपसी सौहार्द की हम तमाम लोग अद्भुत मिसाल कायम करते हुए इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ने का काम करेंगे।

उक्त अवसर पर मो. महजूद,परवेज आलम,मो. एकराम पप्पू ,मो. मकसूद ,मो.नौशाद,जसीम हसन,जाकिर,मो. वारिस,जाहिद,एकबाल,मो. आजाद,शफीक,मो. शमीम,डा हसनैन,जावेद गद्दी ,वाहिद,राजू,भुट्टो भाई सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों