ड्रीम लैंड पब्लिक स्कूल में दावत-ए-इफ्तार.

0
IMG-20250327-WA0053

RANCHI : ड्रीम लैंड पब्लिक स्कूल एवं चिल्ड्रेन इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को दावत-ए-इफ़्तार का आयोजन किया गया!

ड्रीम लैंड पब्लिक स्कूल परिसर में आयोजित प्रोग्राम में समाज के विभिन्न वर्गों के सैकड़ों लोग शामिल हुए और भाईचारे का परिचय दिया!

इफ्तार के दौरान सामाजिक एकता और सौहार्द का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला! इसमें हर धर्म और जाति के लोग शामिल हुए और सामूहिक इफ्तार किये! खज़ूर, तरबूज और शरबत के साथ लोगों ने रोज़ा खोला!

इफ्तार कार्यक्रम में देश की तरक्की व अमन चैन के लिए सभी ने सभी सामूहिक दुआएं की!

कार्यक्रम के आयोजन पर प्रकाश डालते हुए स्कूल की प्रिंसिपल नाज़िया तबस्सुम ने बताया की ऐसे आयोजन से सामाजिक समरसता के साथ विभिन्न धार्मिक व संस्कृति पहलुओं का आपस में आदान-प्रदान होता है!

लोगों एक दूसरे के अधिक समीप आते हैं जिससे समाज और देश के लिए हितकारी होता हैं!

प्रोग्राम में स्कूल के शिक्षिकाओं के अलवा बुद्धिजीवी और छात्र समूह भी शामिल हुए!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों