रांची बंद में आजसू नेता प्रवीण प्रभाकर गिरफ्तार

RANCHI: पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर की नृशंस हत्या के विरोध में
आहूत रांची बंद में आजसू पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रवीण प्रभाकर, कुमुद वर्मा समेत
दर्जनों कार्यकर्ताओं को अलबर्ट एक्का एक्का चौक पर 12 बजे प्रदर्शन करते गिरफ्तार कर लिया गया।