सहिया समुदाय में काफी सराहनीय कार्य कर रही है: डॉ प्रभात कुमार

0
IMG-20250326-WA0007

जिला स्तरीय सहिया सम्मेलन सह सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी सम्मान समारोह सह नियोजित परिवार सम्मेलन का आयोजन

RANCHI:  सदर अस्पताल परिसर सभागार में जिला स्तरीय सहिया सम्मेलन सह सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी सम्मान समारोह सह नियोजित परिवार सम्मेलन का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सिविल सर्जन रांची डॉ प्रभात कुमार , राज्य कार्यक्रम समन्वयक अकाई मिंज, डॉ मनीर अहमद ,

राज्य परामर्शी (परिवार नियोजन कोषांग) गुंजन खलखो, DRCHO डॉ असीम मांझी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण कुमार, डीपीसी प्रीति चौधरी समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी,

सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी , सहिया व अस्पताल कर्मचारी शामिल हुए।

कार्यक्रम का शुरुआत सिविल सर्जन रांची डॉ प्रभात कुमार एवं अन्य पदाधिकारी के द्वारा द्वीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए डीपीसी प्रीति चौधरी ने सहिया कार्यक्रम के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी।

सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने कहा सहिया समुदाय में काफी सराहनीय कार्य कर रही है।

आज सदर अस्पताल में बहुत सारी स्वास्थ्य सुविधा जनमानस के लिए उपलब्ध है।

सहिया दीदी समुदाय के लोगों को इसके बारे में जागरूक करें ताकि लोगों को पूर्ण रूप से स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।

हमारे यहां अभी सर्वाइकल और न्यूरो सर्जरी को लेकर की भी सुविधा प्रारंभ की गई है जिससे लोगों को स्वास्थ्य संबंधी लाभ मिल रहा है।

अब लोगों को स्वास्थ्य सुविधा के लिए कहीं दूर नहीं जाना पड़ रहा है , सभी सुविधा हमारे सदर अस्पताल में उपलब्ध है।

राज्य कार्यक्रम समन्वयक अकाई मिंज ने कहा कि एनएचएम गतिविधि के दो मुख्य रूप हैं पहला संपूर्ण स्वास्थ्य सुविधा लोगों को प्रदान करना जिसमें राज्य एवं जिला स्तर के टीम का बहुत बड़ा योगदान है वही दूसरा समुदाय को जागरुक कर लोगों को इन सुविधा को लेने हेतु उन्हें सशक्त करना और उन्हें प्रेरित करना।

इस कार्य में सहिया दीदी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

अभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर को संवारने में समुदाय का बहुत बड़ा योगदान रहा है।

सहिया मोटिवेटेड होकर समुदाय के विकास के लिए काफी उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं जो सराहनीय हैl

राज्य परामर्शी (परिवार नियोजन कोषांग) गुंजन खलखो ने सभी CHO को और सहिया दीदी को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु बधाई दी और कहा की सभी लोग अपनी जगह पर बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।

सभी के योगदान से आज स्वास्थ्य सुविधा को जनमानस तक पहुंचा जा रहा है।

सहिया जितने भी लोगों को विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रम से जोड़ने का काम कर रही है उसके लिए उन्हें काम के अनुरूप प्रोत्साहन राशि दी जाती है।

कार्यक्रम में अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वाली तीन सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी मनीषा कुमारी ( CHO AAM – चिलदाग ,अनगढl ) ,

पूनम कुमारी ( CHO AAM – दुबलिया ,कांके ), आभा किसपोटा (CHO AAM – हाहप, नामकुम) को जिला स्तर पर सम्मानित किया गया।

14 उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति ( VHSNC) , 70 उत्कृष्ट काम करने वाली सहिया के अलावा 14 योग्य दंपति को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

साथ ही 15 NQAS ceetified आयुष्मान आरोग्य मंदिर की को को भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का समापन डीपीएम प्रवीण कुमार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन कर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों