प्रधानमंत्री मोदी आज आएंगे ग्वालियर, दो लाख से अधिक परिवारों को कराएंगे गृह प्रवेश
– करोड़ों रुपये की लागत के विकास कार्यों का करेंगे डिजिटल लोकार्पण-भूमिपूजन
ग्वालियर। ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर में सोमवार, 02 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आगमन होगा। यहां प्रधानमंत्री मोदी मेला परिसर में आयोजित भव्य कार्यक्रम के माध्यम से ग्वालियर सहित सम्पूर्ण मध्यप्रदेश को करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगातें देंगे। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत दो लाख से अधिक हितग्राहियों और प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत लगभग 1300 परिवारों को गृह प्रवेश कराएंगे। प्रधानमंत्री मोदी विकास कार्यों का डिजिटल लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केन्द्र व राज्य सरकार के मंत्रिगण भी मौजूद रहेंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी हितेन्द्र सिंह भदौरिया ने रविवार को बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को अपरान्ह लगभग 3.00 बजे वायुसेना के विमानतल पर पधारेंगे। वे यहां से हैलीकॉप्टर द्वारा भाऊ साहब पोतनीस मैदान में बनाए गए हैलीपेड पहुंचेंगे। इसके बाद अपरान्ह लगभग 3.30 बजे मेला मैदान पहुंचकर भव्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी मेला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद हैलीपेड पहुंचेंगे और वहां से हैलीकॉप्टर द्वारा वायुसेना के विमानतल पहुंचकर सायंकाल लगभग 5.25 बजे वायुमार्ग द्वारा नई दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे।
मेला मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, वीरेन्द्र कुमार व ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, राज्य सरकार के मंत्रिगण नरोत्तम मिश्र, गोपाल भार्गव, तुलसीराम सिलावट, यशोधरा राजे सिंधिया, राजेन्द्र शुक्ला, भूपेन्द्र सिंह, प्रभुराम चौधरी, महेन्द्र सिंह सिसोदिया, प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रेम सिंह पटेल, अरविंद भदौरिया, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव व भारत सिंह कुशवाह, सांसदगण विवेक नारायण शेजवलकर, संध्या राय व केपी सिंह यादव मंचासीन रहेंगे।
प्रधानमंत्री की अगवानी एवं विदाई के लिए तीन मंत्रिगण “मिनिस्टर इन वेटिंग नामित
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ग्वालियर प्रवास के दौरान उनकी अगवानी एवं विदाई के लिये राज्य शासन द्वारा तीन मंत्रिगणों को “मिनिस्टर इन वेटिंग” नामित किया गया है। राज्य शासन ने विमानतल पर प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी के लिये प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया को मिनिस्टर इन वेटिंग नामित किया है। इसी तरह भाऊ साहब पोतनीस मैदान पर बनाए गए हैलीपेड पर प्रधानमंत्री की अगवानी के लिये लोक निर्माण राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ को नामित किया गया है। कार्यक्रम स्थल (मेला मैदान) में प्रधानमंत्री की अगवानी के लिये पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह सिसोदिया को राज्य शासन ने मिनिस्टर इन वेटिंग नामित किया है।