सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा : सीमा गौतम

0
IMG-20250321-WA0025

यातायात नियम का पालन सभी के लिए आवश्यक आरटीओ गोरखपुर

महिलाओं के अधिकार के लिए जागरूकता जरूरी

PIPRAICH/GORAKHPUR:  कामकाजी महिलाओं के लिए,सड़क सुरक्षा, यातयात नियम एवं दोपहिया वाहन संचालन जागरूकता प्रशिक्षण जो नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के द्वारा चलाई जा रही है के अंतिम दिन शुक्रवार को आरटीओ गोरखपुर की संभागीय निरीक्षक सीमा गौतम द्वारा सड़क सुरक्षा,जीवन रक्षा की जानकारी देते हुए बताया कि, सूचनात्मक, आदेशात्मक एवं चेतावनी के सड़क पर लगे चिन्हों को गंभीरता से समझ बनाने से हम अपने परिवार और लोगों की सुरक्षा कर सकते हैं।

अभी हम दिव्यांग व्यक्ति के ड्राइविंग लाइसेंस में बहरे व्यक्ति के लिए वाहन संचालन के लिए वाहन के पीछे रेड कलर से कान की चित्र लगाना चाहिए,जिससे पीछे से ओवरटेक करने वाले को पता चल सकता है।

वाहन हमेशा वैध काग़ज़ात पास रखकर ही चलाना चाहिए,जिससे किसी भी वक्त जरूरत पर काम आ सकता है।
सीएचसी पिपराइच के अधिक्षक डॉ मणि शेखर ने जहां स्वास्थ्य यात्रा के लिए फस्ट एड किट की जानकारी, हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग की जानकारी देते हुए सभी की बहुत सारी जिज्ञासा भरी सवालों का जवाब देते हुए प्रतिभागियों को जरूरी दवाओं की जानकारी दी।
डिजिटल सखी प्रोजेक्ट के जॉइंट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर गीता कौर ने जहां एल एंड टी फाइनेंस एवं बायफ संस्था द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम की जानकारी साझा की वहीं संभागीय निरीक्षक सीमा गौतम को अंगवस्त्र एवं बैच लगा कर सम्मान किया।

नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रसिद्ध अधिवक्ता कुमुद रंजन सिंह ने, अतिथियों एवं प्रतिभागियों को स्वागत करते हुए।

कार्यक्रम का प्रमाण पत्र वितरण करते हुए, कामकाजी महिलाओं के उतरोतर विकास में हर संभव सहयोग एन जे ए द्वारा किए जाने की बात कही।

उन्होंने कहा कि आज महिलाएं,हर कदम पर पुरुषों के साथ हैं और बेहतर कर रही हैं। समाज में महिलाए दो परिवारों के लिए गर्व की बात होती हैं, सम्मान की बात होती है, जरूरत है एक बेहतर मंच मिलने की।

संभागीय निरीक्षक सीमा गौतम ने महिलाओं से स्कूटी चलवा कर कॉपरेटिव स्कूल के फील्ड में देखा और उनके हौसले बधाई।
इस अवसर पर
नादरा खातून,अनीता यादव, रंजना यादव,अंजनी विश्वकर्मा,गीता देवी,, मनीषा देवी,मोनिका देवी, शीला देवी,सुधा देवी, सुनीता देवी,

आशा,पूजा मिश्रा,प्राची पाण्डेय,कंचन, निरमा शर्मा,मेनका सिंह, ज्योति भाटिया सहित कई महिलाएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों