होली के मौके पर रिम्स मे 14 एवम 15 मार्च को ओपीडी सेवा और निदेशक कार्यालय बंद  रहेगे

0
Screenshot_20250126_121444_Chrome

RANCHI: कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग, झारखण्ड, राँची द्वारा 15.03.2025 (शनिवार) को एन० आई० एक्ट के तहत् अवकाश घोषित किया गया है।

उक्त अधिसूचना के आलोक में रिम्स अवस्थित वाह्य विभाग (OPD), निदेशक कार्यालय, चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय,

सभी विभाग पुस्तकालय/माईक्रोबायोलॉजी विभाग/पैथोलॉजी विभाग/जीव रसायन विभाग/एम०आर०डी० सेन्ट्रल पैथोलॉजी विभाग होली के उपलक्ष्य में बंद रहेंगे।

14.03.2025 (शुक्रवार) को पूर्व से ही होली का अवकाश घोषित है इस दिन भी OPD सेवाएं बंद रहेंगीं।

15.03.2025 (शनिवार) को आकस्मिकी सेवाएं (आकस्मिकी विभाग/IPD/रक्त अधिकोष विभाग/फोरेंसिक मेडिसिन विभाग/रेडियोलॉजी विभाग एवं पाकशाला) हर दिन की तरह चालू ररहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों