मंईयां सम्मान योजना में फर्जीवाड़ा करनेवाले पर एफआईआर

अपात्र व्यक्ति आवेदन देकर स्वयं हटायें अपना नाम नहीं तो होगी कार्रवाई : जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त, रांची
सत्यापन के दौरान तमाड़ प्रखण्ड में सामने आया मामला
आरोपी कार्तिक पातर ने प्रज्ञा केन्द्र संचालक भाई के साथ मिलकर 112 लाभुकों की सम्मान राशि एक ही बैंक खाते में किया ट्रांसफर
RANCHI: राज्य सरकार की महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों का सत्यापन एवं फर्जीवाड़ा करनेवालों पर कार्रवाई जारी है।
रांची जिला में सत्यापन के दौरान एक ही बैंक खाते में 112 लाभुकों की सम्मान राशि का भुगतान किये जाने का मामला सामने आया है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन द्वारा आरोपी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज किया गया है।
प्रज्ञा केन्द्र संचालक के साथ मिलकर किया फर्जीवाड़ा
तमाड़ प्रखण्ड के पंडराजी गांव के कार्तिक पातर ने प्रज्ञा केन्द्र संचालक के साथ मिलकर 112 आवेदकों के बैंक खाता को बदलकर सभी में एक ही बैंक खाता नंबर इनपुट कर दिया।
प्रज्ञा केन्द्र संचालक कार्तिक पातर का भाई है।
जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त, रांची मंजूनाथ भजन्त्री ने अपील की है कि जो अपात्र व्यक्ति मंईयां सम्मान योजना का लाभ ले रहे हैं।
वो आवेदन देकर अपना नाम हटवा लें,, अन्यथा नियमसंगत कार्रवाई की जायेगी।
उन्होंने कहा कि योजना में फर्जीवाड़ा करनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।