रांची के छात्र नेता अब्दुल रबनावाज ने अभाविप के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पुतला दहन कर किया विरोध मार्च

0
IMG-20250308-WA0016

RANCHI: कांग्रेस छात्र संगठन एनएसयूआई रांची के छात्र नेता अब्दुल रबनावाज के नेतृत्व में रांची जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व संगठन मंत्री भगवान सिंह मेवाड़ा पर

भोपाल में नाबालिग आदिवासी लड़की से रेप के लगे आरोप में अभाविप के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजशरण शाही का पुतला दहन कर विरोध मार्च एनएसयूआई के सदस्यों द्वारा किया गया।

पुतला दहन के दौरान रांची जिले के छात्र नेता अब्दुल रबनावाज ने कहा कि इस मामले में आरोपी पर विभिन्न धाराओं के तहत मऊगंज में केस दर्ज किया गया है।

इसके उपरांत उन्होंने कहा कि आदिवासी मजदूर परिवार को जरूर से जरूर न्याय मिले इसकी भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई मांग करती है और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

मौके पर विश्वजीत सिंह,शाहनवाज,अंशु सिंह,रेहान,अब्दन,मेराज,आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *