मोदी सरकार सस्ती स्वास्थ्य सेवा केलिए समर्पित: दीपक प्रकाश

जन औषधि केंद्रों पर भाजपा सांसदों ने मनाया जन औषधि दिवस
मार्च 2027 तक देश भर में 25000औषधि केंद्र हो जाएंगे: आदित्य साहू
RANCHI; केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा जी के निर्देश पर आज भाजपा के सांसद गण ने जन औषधि केंद्रों का अवलोकन किया।
लाभुकों से बात की और सस्ती दवाओं से मिल रहे लाभ की जानकारी प्राप्त की।
सांसद दीपक प्रकाश ने बताया कि मोदी सरकार जनता को सस्ती स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने केलिए संकल्पित है।
उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों से जनता को जन औषधि केंद्र पर सस्ती दवाएं उपलब्ध कराई जा रही है।यह केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है।
प्रधानमंत्री जी ने 7मार्च को जन औषधि दिवस घोषित किया है।
कहा कि देश भर 1से 7 मार्च तक जन औषधि के प्रति जनता को जागरूक करने की दृष्टि से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे।
जिसमें सांसद विधायकगण,जन प्रतिनिधियों के द्वारा जन औषधि केंद्रों पर जाकर जनता को जागरूक करना एवं विस्तृत जानकारी देने का कार्यक्रम चलाया जा रहा।
कहा कि जन औषधि केंद्रों पर 2047 जेनरिक और 300 सर्जिकल उत्पाद ब्रांडेड कंपनियों की दवाओं की तुलना में 70…80% सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं जिसका लाभ जनता को प्राप्त करना चाहिए।
रिम्स परिसर स्थित जन औषधि केंद्र का अवलोकन करते हुए सांसद आदित्य साहू ने कहा कि देश भर में लगातार जन औषधि केंद्रों से दवा खरीदने के प्रति जनता जागरूक हो रही।क्योंकि दवाएं सस्ती हैं।
यहां शुगर, बीपी ,हृदय रोग,किडनी आदि की दवा सस्ते दामों में उपलब्ध है जिसके खासकर गरीबों को बड़ा लाभ मिल रहा।
कहा कि देश भर में प्रतिवर्ष जन औषधि केंद्रों की संख्या बढ़ रही है। फरवरी 2025तक देश भर में 15हजार जन औषधि केंद्र खुले हैं जिसकी संख्या मार्च 2027तक 25000हो जाएगी।
कहा कि जन औषधि केंद्रों ने पिछले दस वर्षों में देश का 30हजार करोड़ रुपया बचाया है।