झारखण्ड पुलिस एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदधारियों को प्रसिद्ध जादूगर एम एस भारती ने दी बधाई

RANCHI : झारखंड के प्रसिद्ध जादूगर एमएस भारती रविवार को झारखंड पुलिस एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल कुमार मुर्मू से मिले और उन्हें पुष्पगुच्छ देकर अध्यक्ष बनने पर बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस दौरान एमएस भारती ने श्री मुर्मू से कई मुद्दों पर बातचीत की जिनमें प्रमुख रूप से पुलिस कर्मियों के मानसिक स्वास्थ्य, उनके और उनके परिवार के लिए मनोरंजन की सुविधा समेत आधारभूत संरचना प्रमुख रूप से शामिल है।
श्री मुर्मू ने आश्वासन दिया कि वह पुलिस कर्मियों की बेहतरी के लिए ही इस पद पर आए हैं और पुलिस कर्मियों को ज्यादा सुविधा देने के लिए और उनके मनोरंजन और मानसिक स्वास्थ्य के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।