इन्ट्रा विट्रियल इंजेक्शन डायबिटिक रेटिनोपैथी के इलाज में काफी कारगर: डॉ सुनील कुमार

0
IMG-20250301-WA0033

रिम्स में डायबिटिक रेटिनोपैथी कार्यशाला का आयोजन

RANCHI: नेत्रविभाग, रिक्स राँची के द्वारा डायबिटिक रेटिनोपैथी पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

यह आयोजन विद्वियोरेटिना सोसाइटी ऑफ इंडिया के सहयोग से राँची ऑफ्थेलनिक फोरम के तत्वाधान में किया गया।

कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन रिम्स डायरेक्टर डॉ राजकुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हैदराबाद के रेटिना विशेषज्ञ डॉ पदमाजा कुमारी रानी शामिल हुए।

आयोजन में डायविटीक रेटिनोपैथी के बचाव एवं इस इलाज पर विस्तृत चर्चा की गयी।

डॉ सुनील कुमार, विभागाध्यक्ष ने बताया कि इस कार्यशाला में पीजी छात्रों को इन्ट्रा विट्रियल इंजेक्शन पर विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

डॉ सुनील ने बताया कि इन्द्रा विट्रियल इंजेक्शन डायबिटिक रेटिनोपैथी के इलाज में काफी कारगर है।

डॉ पद‌माजा कुमारी रानी  ने बताया कि हर डायबिटीक मरीज को साल मे एक बार आँखों की जांच करानी चाहिए।

डॉ  पदमाजा ने बताया कि शरीर का साल में एक जाँच जरूर करानी चाहिए।

डॉ राजकुमार निदेशक रिम्स कि डायबिटीक के मरीज का हर अंग प्रभावित है। तो और मरीज को सजग रहने की जरुरत है।

कार्यशाला में डायरेक्टर रिम्स, अधीक्षक रिम्स, विभागाध्य नेत्र विभाग एवं अन्य फैकल्टी बिधार्थी के अलावा प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डा भारती कश्यप एवम डा वी पी कश्यप, डॉ राहुल प्रसाद शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों