झारखंड के राज्यकर्मियों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिए जाने का स्वागत : महासंघ

0
IMG-20250218-WA0017

RANCHI: झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ के राज्य अध्यक्ष आदिल ज़हीर, महासचिव साहेब राम भोक्ता ने कहा की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी झारखंड सरकार द्वारा समस्त राज्यकर्मियों को राज्य स्वास्थ्य कर्मी बीमा योजना का लाभ देकर सराहनीय कार्य किया है जिसका महासंघ स्वागत करता है।

साथ ही राज्य के राज्यकर्मियों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ देकर राज्य सरकार ने एक ऐतिहासिक पहल की है जिससे समस्त राज्य कर्मियों में हर्ष का माहौल है।

साथ ही महासंघ के राज्य अध्यक्ष आदिल ज़हीर ने इस निर्णय पर संतोष ज़ाहिर करते हुए इसे कर्मचारियों के लिए एक बड़ा तोहफ़ा बताया ।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस तरह ही महासंघ के अन्य ज्वलंत एवं लंबित मांगों को गंभीरता के साथ सहानुभूति पूर्वक पूरा करें।

आज के इस स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ राज्यकर्मियों को दिए जाने पर स्वागत करने वालों में झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ के राज्य अध्यक्ष आदिल ज़हीर, महासचिव साहेब राम भोक्ता, सम्मानित अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, संरक्षक देवेंद्र सिंह, संयुक्त महासचिव आतिश झा,

उप महासचिव जितेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार झा, राज्य सचिव रामसेवक महतो, सिद्धनाथ झा, सुशील कुमार सिंह, सुरेंद्र कुमार,

रामविलास साह, पूरण उरांव, राजेंद्र कुमार, जयराम प्रसाद, अखिलेश कुमार, रवि भूषण एवं बरमेश्वर मंडल आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *