अंजुमन इस्लामिया रांची का चुनाव मार्च में होगा 

0
IMG-20250224-WA0029

वक़्फ़ बोर्ड ने दिया समय पर चुनाव कराने का निर्देश

RANCHI : अंजुमन इस्लामिया रांची 2025 का चुनाव समय पर होगा! मार्च महीने में ही चुनाव को लेकर इलेक्शन कान्वेंर के नाम की घोषणा भी की जाएगी!

चुनाव को लेकर सोमवार को एक अहम बैठक अंजुमन मुसाफिरखाना में हुई। जिसकी अध्यक्षता अंजुमन के उपाध्यक्ष मोहम्मद नौशाद ने की ।

इस बैठक में शहर और ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न पंचायत के जिम्मेदार और ओहदेदार उपस्थित हुए।

सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया के अंजुमन इस्लामिया रांची 2025 का चुनाव समय पर कराया जायेगा।

चुनाव को लेकर झारखण्ड वक्फ बोर्ड भी गंभीर है। मालूम हो की रमज़ान कुरैशी के नेतृत्व में अंजुमन बचाओ मोर्चा ने वक़्फ़ बोर्ड से अंजुमन इस्लामिया रांची का चुनाव समय पर कराने और चुनाव का दायरा ग्रामीण क्षेत्रों तक बढ़ाने का आग्रह किया था!

इसी बाबत झारखण्ड वक्फ बोर्ड ने अंजुमन का चुनाव कराने का निर्देश भी अंजुमन इस्लामिया को दिया है।

बैठक में मौजूद लोगों ने कहा कि चुनाव से खिलवाड़ करने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जायेगा!

लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अंजुमन इस्लामिया अस्पताल में भ्रष्टाचार चरम पर है! लोगों ने कहा ऐसे लोगों को अंजुमन के चुनाव में लोग सबक सिखाएंगे!

मौजूद लोगों ने बायलॉज के अनुसार अंजुमन का दायरा बढ़ाने पर बल दिया!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों