टेंडर हार्ट स्कूल ने नमो बुक बैंक को दी 6000 पुस्तकें

रक्षा राज्य मंत्री ने विद्यालय परिवार का जताया आभार
RANCHI: रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ के द्वारा संचालित नमो बुक बैंक में शनिवार को टेंडर हार्ट स्कूल, तुपुदाना के द्वारा 6000 पुस्तक के प्रदान की गई।
विद्यालय परिवार के द्वारा इन पुस्तकों को शिक्षकों ने नमो बुक बैंक को सौंपा।
संजय सेठ ने इतनी बड़ी संख्या में पुस्तक उपलब्ध कराने के लिए विद्यालय के निदेशक सुधीर तिवारी सहित विद्यालय परिवार के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।
संजय सेठ ने कहा कि वर्ष 2020 के अंतिम महीने में इस बुक बैंक का शुभारंभ किया गया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से आरंभ किए गए इस बुक बैंक का संचालन समाज के सहयोग से ही हुआ है।
वर्तमान समय में इस बुक बैंक के माध्यम से साढे तीन लाख से अधिक पुस्तकों का वितरण किया जा चुका है।
यह बुक बैंक जरूरतमंद विद्यार्थियों को नि:शुल्क पुस्तक उपलब्ध कराने का बड़ा केंद्र बना है।
इसके साथ ही सामाजिक रूप से भी लोग एक दूसरे से जुड़े हैं।
रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि टेंडर हार्ट स्कूल के द्वारा उपलब्ध कराई गई पुस्तक कई जरूरतमंद बच्चों के बेहतर भविष्य के निर्माण में सहायक सिद्ध होगी।