दिल्ली पब्लिक स्कूल, राँची में  वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम” का आयोजन 

0
IMG-20250220-WA0014

RANCHI: सर्वकाल से विकास केंद्रीत दृष्टिकोण से परिपूर्ण विद्यालय दिल्ली पब्लिक स्कूल, राँची के विवेकानंद सभागार में गुरुवार को कक्षा नर्सरी तथा प्रेप के विद्यार्थियों द्वारा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम ‘बोगनविलिया’ की अद्भुत प्रस्तुति की गई।

नर्सरी के विद्यार्थियों ने ‘गिगल्स’ शीर्षक के अंतर्गत बाल्यकाल को प्रोत्साहित करती भावनाओं तथा उनके कोमल मन को प्रसन्न करते विभिन्न क्रिया-कलापों को संगीत तथा नृत्य में समेकित कर लय, सुर तथा ताल के साथ प्रस्तुत कर सभी दर्शकों का मन मुग्ध कर दिया।

वहीं प्रेप के छात्र-छात्राओं ने ‘हाइलैंडर्स’ नामक शीर्षक से अपने कार्यक्रम को इंडोर तथा आउटडोर गेम्स के विविध संदर्भों से जोड़कर अपनी प्रस्तुति को एक अद्वितीय परिभाषा प्रदान की।

उनके कार्यक्रम में कबड्डी, लूडो आदि विभिन्न खेलों को रेखांकित करते हुए जीवन में उनके चिरकालिक महत्व को बखूबी प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत तथा तमसो मा ज्योतिर्गमय की भावना से अभिभूत दीप प्रज्वलन के साथ हुआ ।

इस विशिष्ट अवसर पर विद्यालय पत्रिका ‘DIPS TIME’ 2023-24 का भी लोकार्पण किया गया जो विद्यार्थियों की उपलब्धियों तथा उनकी मौलिक रचनात्मकता को प्रस्तुत करने में सराहनीय भूमिका निभाता है।

कार्यक्रम की शोभा तथा विशिष्टता बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में मोहम्मद अर्शी, आई. पी. एस. कमांडेंट JAP, 07 हजारीबाग तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में बादल राज, DSE राँची उपस्थित थे।

विद्याथियों का उत्साहवर्धन करने के लिए अभिभावकगण, शिक्षकवृन्द, विद्यार्थीगण तथा प्रेस और मिडिया जन भी मौजूद थे।

समस्त गणमान्य सदस्यों का स्वागत करते हुए विद्यालय के आधार स्तंभ प्राचार्य डॉ० आर. के. झा सर ने अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों के आत्मविश्वासपूर्ण प्रदर्शन की भूरी- भूरी सराहना की

तथा जीवन में निरंतर अग्रसर रहने के लिए एक अनुशासित और सकारात्मक व्यक्तित्व के गठन की ओर उनका मार्गदर्शन किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों के सफल तथा सुंदर प्रयास की प्रशंसा करते हुए उन्हें आने वाले भविष्य के नेतृत्वकर्ता की छवि बताया तथा विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण में किए जा रहे वैविध्यपूर्ण प्रयासों की सराहना की ।

विशिष्ट अतिथि द्वारा भी विद्यार्थियों के कुशल प्रयास की प्रशंसा की गई।

इन नन्हे विद्यार्थियों द्वारा अपने सरल लहज़े में नृत्य और संगीत की गूढ़ भावपूर्ण अभिव्यक्ति देख पूरा सदन तालियों की गूंज से भर उठा।

कार्यक्रम के ग्रैंड फिनाले में सभी प्रतिभागी मंचासीन हुए जिसे देख सभी दर्शक मंत्रमुग्ध थे।

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों