रिम्स रैन बसेरा में अनैतिक गतिविधियों के मामले पर प्रबंधन गंभीर, अपर चिकित्सा अधीक्षक, सम्पदा पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों, सैप एवं होमगार्ड के जवानों के साथ किया निरीक्षण

रिम्स निदेशक ने भी इस खबर का संज्ञान लेते हुए एक समिति का गठन किया
कमिटी के द्वारा खुले पाए गए कमरे को सील कर दिया गया है
RANCHI: रिम्स स्थित रैन बसेरा में अनैतिक गतिविधियों के सन्दर्भ में सोशल मीडिया में प्रेषित खबरों का संज्ञान लेते हुए आज रिम्स प्रबंधन की ओर से अपर चिकित्सा अधीक्षक, सम्पदा पदाधिकारी एवं रिम्स प्रशासनिक पदाधिकारी ने पुलिस पदाधिकारियों, सैप एवं होमगार्ड के जवानों के साथ निरीक्षण किया।
रैन बसेरा की मरम्मति, टूटी चारदीवारी की मरम्मति एवं रंग रोगन के लिए कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग को 13/05/2024 को पत्रांक संख्या RIMS/PwD/No: 435 के माध्यम से अतिशीघ्र मरम्मति के लिए कहा गया था तथा मुख्य द्वार पर रिम्स सम्पदा विभाग द्वारा ताला भी लगा दिया गया था।
परन्तु पुनः अनाधिकृत तत्वों द्वारा इसके उपयोग में लाये जाने की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से रिम्स प्रबंधन को प्राप्त हुई है।
रिम्स निदेशक द्वारा भी इस खबर का संज्ञान लेते हुए एक समिति का गठन किया है और खबर की सत्यता एवं आवश्यक कार्यवाई करते हुए 48 घंटे के अंदर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं|
कमिटी के द्वारा खुले पाए गए कमरे को सील कर दिया गया है तथा कार्यपालक अभियंता से पुनः टूटी चारदीवारी/ दिवार का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं साथ ही प्रबंधन ने सुरक्षा प्रभारियों/ सैप एवं होमगार्ड जवानों को ड्यूटी के साथ गस्त बढ़ाने के लिए कहा गया है
रैन बसेरा के पास स्थित मुख्य सड़क मार्ग पर अतिक्रमण कर कई गतिविधियां जैसे होटल, ठेला इत्यादि रैन बसेरा की टूटी चारदीवारी के पास से संचालित हो रही है।
पूर्व में नगर निगम आयुक्त, रांची उपायुक्त एवं पुलिस प्रशासन को भी पत्र लिख कर रिम्स परिसर से अतिक्रमण हटाने के लिए अनुरोध किया गया था।