राज्यकर्मियों के मांगों को 20 मार्च तक पूरा करे झारखंड सरकार : महासंघ

RANCHI: सर्वे मैदान कचहरी परिसर में झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ के सचिव मंडल की बैठक महासंघ के राज्य अध्यक्ष आदिल ज़हीर की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड सरकार से महासंघ के मांगों को 20 मार्च तक वार्ता कर पूरा करने की मांग की गई।
अन्यथा बाध्य होकर महासंघ अपने 10 सूत्री मांग को लेकर झारखंड विधानसभा के समक्ष विधानसभा के चालू सत्र के दौरान 20 मार्च 25 को एक दिवसीय धरना देने का निर्णय लिया गया।
महासंघ के प्रमुख मांगों में राज्य कर्मियों की सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष करने, योग्यता धारी चतुर्थ वर्गीय कर्मियों को तृतीय वर्ग में सीधे प्रोन्नति देने ,
रिम्स के नर्सों सहित अन्य को ओ पी एस सहित सभी लाभ देने, जन सेवकों को प्रोन्नति देने, शिक्षकों को एम ए सी पी का लाभ देने,
सभी अनुबंध कर्मियों को नियमित करने सहित अनुबंध प्रथा समाप्त करने की मांग की गई।
बैठक में महासंघ के राज्य अध्यक्ष आदिल ज़हीर ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सहानुभूति पूर्वक मांगों को पूरा करने की जोरदार मांग की।
बैठक में महासचिव साहेब राम भोक्ता ने सभी साथियों से एकजुट होकर संघ/महासंघ को मजबूत बनाने की बात कही।
आज की बैठक में मुख्य रूप से महासंघ के राज्य अध्यक्ष आदिल ज़हीर, महासचिव साहेब राम भोक्ता, सम्मानित अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, संयुक्त महासचिव अतीश झा, उपाध्यक्ष मृत्युंजय झा,
राज्य सचिव रामसेवक महतो, कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार जयराम प्रसाद, बरमेश्वर मंडल, अखिलेश कुमार, ज्योति शंकर भगत एवं रवि भूषण । उपस्थित थे ।