मीडिया कप क्रिकेट 2025 : मयूराक्क्षी, भैरवी, अमानत और स्वर्णरेखा नॉकआउट में पहुंचे

0
Screenshot_20250212_222845_Drive

लीग मैच के आखिरी दिन शंख और भैरवी जीतें

RANCHI: रांची प्रेस क्लब मीडिया क्रिकेट के छठे दिन जेके क्रिकेट मैदान में लीग चरण समाप्त हुआ। बुधवार को भैरवी (180/3) ने स्वर्णरेखा (148/9) को 32 रनों से हराया।

इस मुकाबले में भैरवी के कप्तान अभिषेक सिन्हा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

दिन के दूसरे मुकाबले में शंख (185/3) ने गंगा (98/9) को 87 रनों से मात देकर पहली जीत दर्ज की। शंख के अमित कुमार सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

कप्तानी पारी ने भैरवी को दिलाई जीत

दिन के पहले मुकाबले में भैरवी के कप्तान अभिषेक सिन्हा ने 54 गेंदों में 94 रन और गेंद से 1 विकेट झटके।

जितेंद्र कुमार ने 35 रनों की पारी खेली। दामोदर की ओर से नीतिश कुमार ने किफायती गेंदबाजी कर 1 विकेट लिए।

दूसरी पारी में दामोदर की ओर से सुमित ने 31 और बासुदेव मिश्रा ने 26 सर्वाधिक रन बनाए। भैरवी के मनोज ने 3 और मनोरंजन ने 2 विकेट लिए।

जीत के बावजूद शंख बाहर

शंख की ओर से अमित सिंह ने 54 गेंदों में 95 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

विक्की ने 29 गेंदों में 54 रन बनाकर अमित का साथ दिया। दूसरी पारी में शंख के सुनील सिंह ने 4 और मनोज ने 2 विकेट लेकर गंगा को 98 रनों पर रोक दिया।

गंगा की ओर से अमित सर्वाधिक 24 रन बनाए।

पहला सेमीफइनल
मयूराक्षी VS स्वर्णरेखा
14 फरवरी, सुबह 8:30 बजे से जेके क्रिकेट मैदान

दूसरा सेमीफइनल

भैरवी VS अमानत
14 फरवरी दोपहर 12:30 बजे से जेके क्रिकेट मैदान

फाइनल

16 फ़रवरी दोपहर 12:00 बजे, जेके क्रिकेट मैदान

आरपीसी मीडिया कप के टाइटल स्पोंसर टाटा स्टील, को स्पोंसर अडानी पावर, मदर जीरामनी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, अलेक्सा रिजॉट एन्ड रेस्टोरेंट, सपोटिंग पार्टनर टाइटन वल्ड हरमू (रोड)एन्ड जके इंटरनेशनल स्कूल (जेके क्रिकेट एकेडमी ) रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों