दिल्ली में आयोजित लाइन मैन दिवस में झारखंड का उत्कृष्ट प्रदर्शन

RANCHI : चार मार्च को दिल्ली में आयोजित लाइन मैन दिवस इवेंट में जेवीएनएल रांची मुख्यालय में पदस्थापित एसडीओ संजय कुमार महतो के नेतृत्व में झारखण्ड राज्य का प्रदर्शन अव्वल रहा।
इस अवसर पर झारखंड को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैडल, प्रशस्ति पत्र और मोमेंटों से सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में केंद्र सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के निर्देश पर चार मार्च को लाइन मेन दिवस मनाया जाना था जिसमे झारखण्ड राज्य से चार सदस्यीय टीम एसडीओ संजय कुमार महतो के नेतृत्व में दिल्ली गयी थी।
इस टीम में आरएमसीएच रंची में पदस्थापित लाइन मेन आलोक कुमार सिन्हा, धनबाद एमआरटी में पदस्थापित रंजीत महतो और पीएमसीएच धनबाद में पदस्थापित थॉमस चांपिया शामिल थे।
एसडीओ श्री महतो ने बताया कि इस महत्वपूर्ण इवेंट में पूरे देश के हर राज्य से कम से कम 400 प्रतिभागी शमिल हुए थे, जिसमें झारखण्ड राज्य का प्रर्दशन अव्वल रहा।
इस पूरे दौरे पर ऊर्जा मंत्रालय में अवर निदेशक के पद पर पदस्थापित भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी सुमन कुमार को झारखण्ड टीम की देख रेख का जिम्मा दिया गया था। झारखण्ड का नाम गौरवान्वित करने ने इनका अहम योगदान रहा।