गुजरे जमाने का सुपर हिट गीत ‘एक हसीना थी….’ का रीमिक्स वर्जन बहुत जल्द

इस म्यूजिक वीडियो में अभिनेत्री बबिता मिश्रा बिल्कुल नए अवतार में नजर आएंगी
बबिता मिस गोरखपुर और मिस यूपी अवॉर्ड से सम्मानित हुई हैं
RANCHI: गुजरे जमाने का सुपर हिट गीत ‘एक हसीना थी….’ का रीमिक्स वर्जन बहुत जल्द ही संगीतप्रेमियों के बीच पहुंचने वाला है।
इस म्यूजिक वीडियो में अभिनेत्री बबिता मिश्रा बिल्कुल नए अवतार में नजर आएंगी।
अभिनेत्री बबिता मिश्रा अपनी अपकमिंग म्यूजिक वीडियो को लेकर इन दिनों बॉलीवुड में चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
बबिता मिश्रा कई हिंदी और भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। भोजपुरी फिल्म ‘हर्रा- रिवेंज ऑफ डेथ’ में बबीता मिश्रा डबल रोल में थी।
कानपुर (उत्तर प्रदेश) की मूल निवासी बबिता मिश्रा ‘क्राइम अलर्ट’ सीरीज में अभिनय कर चुकी हैं।
गुजराती फिल्मों में उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है।
अभिनेत्री बबिता मिश्रा अपनी ग्रेजुएशन पूरी करके अपने सपने को साकार करने के लिए बॉलीवुड में आ गयी।
बचपन से उनकी इच्छा रही कि वह एक अभिनेत्री बने।
डांस में वह माहिर तो थी मगर अपनी एक्टिंग स्किल बढ़ाने के लिये उन्होंने एक्टिंग क्लास भी जॉइन किया और अपने लक्ष्य को पाने में जुट गई।
अपनी मेहनत और लगन के बलबूते उन्हें काम मिलता गया और वह अपने मुकाम में आगे बढ़ती रही।
बबिता मिस गोरखपुर और मिस यूपी अवॉर्ड से सम्मानित हुई हैं।
ट्रेवलिंग, डांसिंग और कुकिंग उन्हें बेहद पसंद है। उनकी इच्छा है कि निकट भविष्य में अच्छे प्रोजेक्ट्स के साथ आगे बढ़ते रहेंगी।
संजय लीला भंसाली जैसे निर्देशकों के साथ काम करने की उनकी दृढ़ इच्छा है।
अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री कंगना रनौत इनके पसंदीदा कलाकार हैं। फिलवक्त वो सीरियल, वेबसीरिज, शार्ट मूवी और एड फिल्म्स में अभिनय कर रही हैं और अभी उनके कई अपकमिंग प्रोजेक्ट् फ्लोर पर जाने वाले हैं।