झारखंड के उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद जो झारखण्ड चैंबर के सदस्य भी हैं, को कार्यसमिति के सदस्यों ने किया सम्मानित

0
IMG-20250228-WA0025

झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारिणी समिति की बैठक संपन्न 

सांसद राज्यसभा प्रदीप वर्मा को भी सम्मानित किया गया
RANCHI: झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारिणी समिति की बैठक अध्यक्ष परेश गट्टानी की अध्यक्षता में होटल रैडिशन ब्लू में हुई।

झारखंड के उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद जो झारखण्ड चैंबर के सदस्य भी हैं, को कार्यसमिति के सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया।

स्टेकहोल्डर्स की समस्याओं पर चैंबर द्वारा किये जानेवाले प्रयासों की उन्होंने प्रशंसा की और आश्वस्त किया कि आज चैंबर परिवार का एक सदस्य राज्य सरकार के कैबिनेट में है।

परिवार का सदस्य होने के नाते जहां भी मेरी आवश्यकता होगी, चैंबर मुझे अवगत कराये। सरकार के स्तर से समाधान का हरसंभव प्रयास सुनिश्चित किया जायेगा।

कार्यसमिति की बैठक में सांसद राज्यसभा प्रदीप वर्मा को भी सम्मानित किया गया।

चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि देश के उच्च सदन राज्यसभा में चैंबर के सम्मान्नित सदस्य की सहभागिता से पूरा व्यवसायी व उद्यमी समाज उत्साहित व गौरवान्वित है।

श्री वर्मा ने अपने संबोधन के दौरान देश और राज्य के विकास में व्यवसायी व व्यवसायिक संगठन की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए चैंबर के प्रयास को महत्पूर्ण बताया।

इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर की सफलता के लिए चैंबर अध्यक्ष ने शहरवासियों के प्रति आभार जताया और अगले वर्ष पुनः इस आयोजन को और वृहद् स्तर पर आयोजित करने की बात कही।

ट्रेड फेयर में बढ़चढ़कर सहयोग के लिए सदस्यों को सम्मानित भी किया गया

झारखण्ड में पान मसाला को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किये जाने से इसके व्यापार में संलग्न व्यापारियों को होनेवाली असुविधा पर चर्चा की गई।

कहा गया कि सरकार को कुछ समय देना चाहिए ताकि ऐसे व्यापारी जिनके पास स्टॉक जमा हैं, वे मैनुफैक्चरर्स को वापस कर सकें या पडोसी राज्यों में भेंज सकें।

सरकार को इस बात की भी समीक्षा करनी चाहिए कि इसके नियमों के आड में किसी व्यापारी का भयादोहन न हो।

इथेनॉल डिस्पैच पर 1रू0 प्रति लीटर परमिट शुल्क लगाने और इथेनॉल की आवाजाही के लिए परमिट की आवश्यकता के विभागीय निर्णय से होनेवाली समस्या पर भी चर्चा हुई।

कहा गया कि अतिरिक्त शुल्क और परमिट प्रणाली प्रभावी करने से यह उद्योग प्रभावित होगा जिससे राज्य के राजस्व और औद्योगिक विकास में बाधा होगी।

ऐसा शुल्क देश के किसी भी राज्य में नहीं लगाया गया है।

चैंबर अध्यक्ष ने कहा कि हमने विभाग से इस निर्णय पर पुनर्विचार का आग्रह किया है।

सिल्ली इलू बाईपास लाइन निर्माण के लिए चैंबर द्वारा वर्ष 2021 में दिये गये सुझावों को गति दिलाने में सहयोग के लिए चैंबर अध्यक्ष ने तत्कालीन सांसद (राज्यसभा) महेश पोद्दार के प्रति आभार जताया।

बैठक में रामगढ़ में फूड प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना, पलामू जिले में ट्रॉफिक थाना के निर्माण की आवश्यकता पर चर्चा हुई।

यह भी अवगत कराया गया कि देवघर के प्लास्टिक पार्क में उद्यमियों को आवंटित किये गये भूखंड का पोजीशन लेने में कठिनाई हो रही है।

ऐसी ही स्थिति देवीपुर औद्योगिक क्षेत्र में भी है जिसपर जियाडा को समीक्षा करने की आवश्यकता है। देवघर में पुस्तैनी जमीन की बिक्री में भी एनओसी लेने की अनिवार्यता को अव्यवहारिक बताते हुए क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल ने इस नियम को खत्म करने की मांग की।

बैठक के बीच में चैंबर के दो नये पैट्रोन सदस्य प्रशांत अरोडा और राजा तनेजा को कार्यसमिति के सदस्यों द्वारा सम्मानित करते हुए, उन्हें सदस्यता प्रमाण पत्र सौंपा गया।

दोनों ही पैट्रोन सदस्यों ने चैंबर से जुडने पर प्रसन्नता जताई।

महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने सदस्यों को एमएसएमई के प्रावधानों की जानकारी से अवगत कराने की बात कही।

उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि सरकार की योजनाओं का अधिकाधिक लाभ एमएसएमई इकाइयां ले सकें।

सदस्यों ने लोकायुक्त और सूचना आयुक्त का पद रिक्त होने से हो रही कठिनाइयों पर भी चर्चा की और राज्य सरकार से इस मामले में कार्रवाई का आग्रह किया।

पूर्व अध्यक्ष महेश पोद्दार ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में ट्रेड लाइसेंस को औचित्यहीन बताते हुए, सरकार से इस लाइसेंस की अनिवार्यता को खत्म करने की बात कही।

बैठक के उपरांत एक्सिस बैंक के द्वारा साइबर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन भी किया गया। आइटी उप समिति चेयरमेन मनोज मिश्रा के सहयोग से सदस्यों को साइबर फ्रॉड से बचाव के तौर तरीकों की जानकारी दी गई।

बैठक में चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी, उपाध्यक्ष राहुल साबू, ज्योति कुमारी, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, सह सचिव विकास विजयवर्गीय,

नवजोत अलंग, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, अमित साहू, कार्यकारिणी सदस्य अमित शर्मा, अनिल अग्रवाल, आस्था किरण, डॉ0 अभिषेक रामाधीन, नवीन अग्रवाल, प्रवीण लोहिया, राम बांगड, रोहित पोद्दार, साहित्य पवन,

शैलेष अग्रवाल, संजय अखौरी, सुनिल सरावगी, पूर्व अध्यक्ष आरके सरावगी, महेश पोद्दार, अरूण बुधिया, कुणाल अजमानी, धीरज तनेजा, किशोर मंत्री, सदस्य प्रियांक भगत, आनंद जालान, मनोज मिश्रा, अल्तमस आलम, संतोष अग्रवाल, रमेश साहू, मुकेश पांडे,

मिथिलेस पांडे, तेजविंदर सिंह, अंकिता वर्मा, शशांक भारद्वाज, परमिंदर सिंह बग्गा, जसविंदर सिंह, अनिस सिंह, पंकज मक्कड, अर्पित जैन, संदीप नागपाल, विजयषंकर, एनके पाटोदिया, दीनदयाल बरनवाल, श्रवण राजगढिया, कुणाल विजयवर्गीय के अलावा खूंटी और गुमला चैंबर के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *