विद्यार्थियों को दिया गया इंटर्नशीप ट्रेनिंग सर्टिफिकेट

RANCHI: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के एमबीए एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के छह विद्यार्थियों को इंटर्नशीप ट्रेनिंग सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
विदित हो कि फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की एग्री हार्टिकल्चर एंड एग्रो रूरल उप समिति द्वारा मैनेजमेंट कोर्स के विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशीप ट्रेनिंग का प्रोग्राम प्रारंभ किया गया है।
उक्त जानकारी उप समिति के चेयरमेन आनंद कोठारी ने देते हुए कहा कि बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के आग्रह पर एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के विद्यार्थियों को कृषि व्यवसाय, कृषि उद्योग एवं कृषि खाद्यान्न व्यापार के व्यवहारिक प्रशिक्षण हेतु इंटर्नशीप प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया है।
पहले बैच में 6 विद्यार्थियों प्रिंसी, आकांक्षा कुमारी, जया कुमारी, नितिका तिर्की, निलय महतो और पंकज कुमार को चैंबर के सदस्य धरतीधन में अहारी उप समिति के चेयरमेन आनंद कोठारी के सुपरवीजन में कृृषि उपदान, कृषि यंत्र एवं आधुनिक खेती प्रौद्योगिकी का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
आज इन ट्रेनीज को चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी, अहारी उप समिति चेयरमेन आनंद कोठारी, उपाध्यक्ष राहुल साबू, ज्योति कुमारी, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल के द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
और इन विद्यार्थियों को सफल उद्यमी बनने और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं। चैंबर द्वारा इन विद्यार्थियों को हरसंभव सहयोग का भी आश्वासन दिया गया।
चैंबर अध्यक्ष ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि ये विद्यार्थी आगे चलकर झारखण्ड में कृषि विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे और प्रदेश का नाम गौरवान्वित करेंगे। उक्त जानकारी प्रवक्ता सुनिल सरावगी ने दी।