बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया भंग, एडहॉक कमिटी गठित, डॉ मधुकांत पाठक होंगे चेयरमैन.

0
IMG-20250224-WA0024

DELHI  :समयानुसार चुनाव नहीं करने औऱ कई विवादस्पद परिस्थितियों के समाधान नहीं ढूंढ़ पाने के कारण आज इंडियन ओलम्पिक एसोसिएशन ने अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुये बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया को भंग कर दिया।

आई ओ ए के प्रेसिडेंट ने इस आशय का पत्र आज जारी करते हुये एक एडहॉक कमिटी की घोषणा कर दी।

औऱ झारखण्ड ओलम्पिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ मधुकांत पाठक को iska चेयरमैन नमित कर दिया।
ये होंगे सदस्य
डॉ पी टी उषा, प्रेसिडेंट इंडियन ओलम्पिक एसोसिएशन ने बॉक्सिंग फेडरेसन ऑफ़ इंडिया को भंग करते हुये निम्नवत रूप से कमिटी की घोषणा कर दी

चेयरमैन -डॉ मधुकांत पाठक
वाईस चेयरमैन – राजेश भंडारी
सदस्य : डॉ डी पी भट्ट
सदस्य : शिवा थापा
सदस्य: वीरेंदर सिंह ठाकुर
यह समिति बॉक्सिंग फेडरेशन के सभी कार्यकलापो का आयोजन करेगी औऱ समानुसार चुनाव का आयोजन कर कमिटी का गठन करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों