समृद्ध एवं विकसित भारत के लिए समावेषी बजट है: डाॅ अभिषेक रामाधीन
RANCHI: समृद्ध एवं विकसित भारत के लिए समावेषी बजट है। गरीब, किसान, युवा और महिलाओं का ध्यान रखा गया है।
मेडिकल फील्ड में 75 हजार नये एमबीबीएस सीट जिसमें 10 हजार इसी वर्ष से, 200 सरकारी अस्पतालों में कैंसर डे केयर सेंटर बनाने, मेडिकल टूरिज्म के लिए इजी वीजा,
36 कैंसर की दवा को टैक्स फ्री करना, मेडिकल इक्वीपमेंट सस्ता, इंष्योरेंस सेक्टर में 100 प्रतिषत एफडीआइ करने से मेडिकल इंष्योंरेंस में लोगों को ज्यादा लााभ मिलेगा।