निशांत तिर्की को वुशु मे काँस्य पदक

0
IMG-20250131-WA0024

आज वूशु में झारखण्ड को दूसरा पदक इसके पूर्व राणा प्रताप ने तैराकी में कांस्य पदक जीता था

खेल निदेशक संदीप कुमार खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए देहरादून पहुंचे

DEHRADUN: देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर मे चल रहे 38वे नेशनल गेम्स मे भाग ले रहे वुशु खिलाडी निशांत तिर्की को काँस्य से संतोष करना पड़ा। कांटे की टक्कर मे उन्हें हरियाणा के वर्ल्ड चैंपियन गोल्ड मैडलिस्ट वुशु खिलाड़ी ध्रुव से हार का सामना करना पड़ा ।
आज आर्चरी औऱ लॉन बॉल्स के खिलाड़ियों ने अभ्यास किया। इन दोनों खेलो की प्रतियोगिता कल से प्रारम्भ होंगी ।
कल झारखण्ड के खिलाडी शूटिंग औऱ बॉक्सिंग के इवेंट में अपना दम ख़म दिखाएंगे ।

झारखण्ड खेल विभाग के निदेशक (आई एस एस) श्री संदीप कुमार देहरादून पहुंचे।

उन्होंने वुशु समेत राज्य के अन्य खिलाड़ियों से मुलाक़ात कर उनका हौसला अफजाई बढ़ाया । इस दौरान उन्होंने वुशु के काँस्य पदक विजेता खिलाडी निशांत तिर्की से मिलकर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामना दी।
एवं विजेता खिलाड़ियों को मेडल भी प्रदान किये । राज्य के विजेता खिलाड़ियों को खेल सचिव मनोज कुमार, खेल निदेशक संदीप कुमार,

झारखंड ओलंपिक संघ के आर के आनंद, डॉ मधुकांत पाठक, शिवेंदु दुबे, शेखर बोस समेत विभागीय अधिकारियों एवं राज्य के विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारीयों, खेल प्रेमियों ने बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *