राजघाट पहुंचे रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ
महात्मा गांधी को बलिदान दिवस पर दी श्रद्धांजलि
RANCHI: रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद श्री संजय सेठ ने आज महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राजघाट, नई दिल्ली में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर कर उन्होंने कहा कि पूज्य महात्मा गांधी जी सत्य, अहिंसा और नि:स्वार्थ सेवा के प्रेरणा पुंज हैं।
आज बापू के आदर्शों व कार्यों को याद करते हुए, राजघाट में उन्हें अपनी कृतज्ञ श्रद्धांजलि अर्पित किया। श्री सेठ ने कहा कि ग्राम विकास की अवधारणा से राष्ट्र निर्माण की संकल्पना को साकार करने में बापू के विचार प्रेरणादायी हैं।