संस्कृत विभाग की दो छात्राओं को मिला प्रो. भगवती प्रसाद मेमोरियल पुरस्कार
RANCHI : गणतन्त्र दिवस के अवसर पर रांची वीमेंस कॉलेज के संस्कृत विभाग की दो प्रतिभावान छात्राओं को स्वर्गीय डॉ. प्रोफेसर भगवती प्रसाद मेमोरियल पुरस्कार (2024-2025) प्रदान किया गया।
कालेज की प्राचार्या डॉ. सुप्रिया ने श्री गोपाल प्रसाद गुप्ता की उपस्थिति में यू.जी. सेमेस्टर-6 की छात्रा सोनी कुमारी और पी.जी. की छात्रा कमला देवी को बेस्ट स्टूडेंट्स सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट प्रदान किया गया।
अवार्ड के तहत दोनों छात्राओं को रजत पदक, 2500/- रुपया नगद और सर्टिफिकेट दिया गया।
इस अवसर पर प्राचार्या ने कहा कि ऐसे पुरस्कारों से छात्राओं का मनोबल बढ़ता है और वे शिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं।
संस्कृत विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. उषा किरण ने जानकारी देते हुए बताया- विगत दो वर्षों से समाजसेवी श्री गोपाल प्रसाद गुप्ता के प्रयास से यह पुरस्कार संस्कृत-विभाग की टॉपर और बेस्ट स्टूडेंट्स को वित्तीय सहायता और पदक प्रदान किया जाता है।
ज्ञातव्य है कि स्वर्गीय डॉ. भगवती प्रसाद रांची वीमेन्स कॉलेज के संस्कृत विभाग की भूतपूर्व विभागाध्यक्ष थी, जिनका स्वर्गवास 2023 में हो गया।
उन्हीं की स्मृति में यह पुरस्कार प्रतिवर्ष प्रोत्साहन के रूप में दिया जाता है।