झासा के installation ceremony में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होगे स्वास्थ्य मंत्री, दी सहमति
RANCHI: झासा का प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य मंत्री से मिल कर उनको installation ceremony में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का आमंत्रण दिया।
,आमंत्रण स्वीकार कर लिया गया और 16 फरवरी दिन रविवार को installation ceremony का date निर्धारित हुआ है।
संघ द्वारा ओ पी डी की पुरानी समय सारिणी लागू करने की मांग पर मंत्री ने अपनी सहमति दे दी है।
स्वास्थ्य मंत्री से मिलने वालो मे झासा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ बिमलेश सिंह, सचिव डॉ ठाकुर मृत्युंजय कुमार सिंह, सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।