38 वे नेशनल गेम्स हेतु झारखंड के चीफ डी मिशन शिवेंद्र दुबे उत्तराखंड रवाना
35वें राष्ट्रीय खेल,केरल 36वें राष्ट्रीय खेल, गुजरात,37 वे राष्ट्रीय खेल गोवा के बाद लगातार चौथी बार भी 38वें राष्ट्रीय खेल, उत्तराखंड के चीफ डी मिशन का दायित्व का निर्वहन करेंगे
RANCHI : आगामी 28 जनवरी से 14 फ़रवरी तक 38 वे नेशनल गेम्स उत्तराखंड के लिए झारखंड ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष शिवेंदु दुबे को 35वें राष्ट्रीय खेल, गुजरात,36 वे राष्ट्रीय खेल गुजरात, 37 वे राष्ट्रीय खेल गोवा के बाद लगातार चौथी बार भी 38वें राष्ट्रीय खेल, उत्तराखंड का चीफ डी मिशन बनाया गया है।
शिवेंद्र दुबे आज उत्तराखंड के लिए रवाना हो गए।
झारखण्ड दल की सफलता के लिए अध्यक्ष झारखंड ओलंपिक संघ आर. के. आनंद, महासचिव डॉ मधुकांत पाठक, शेखर बोस समेत विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारीयों ने शुभकामनायें औऱ बधाई दी है।