श्री राम जन्मभूमि की पहली वर्षगांठ पर एक भव्य भजन संध्या का आयोजन
भक्ति के रस से श्रोताओं को आनंदित कर दिया
RANCHI: जय सनातन एवं हनुमान मंदिर चुना भट्ठा कोकर के द्वारा श्री राम जन्मभूमि की पहली वर्षगांठ पर एक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया।
कलाकारों में जितेंद्रनाथ जीत जी, बुबई रॉय, पीटर दा, विष्णु जी, प्रेम भाई, कुणाल दुबे
और गायकों में उमेश चंद्र जी, अंबुज राय, सुदामा जी अनिल तिवारी जी, स्वेता कुजूर, नैतिक कुमार मुकेश वर्मा,ज्योतिष वर्मा और सुजाता मजूमदार ने भक्ति के रस से श्रोताओं को आनंदित कर दिया।
संस्था की ओर से कोठारी बंधु सम्मान कैलाश केशरी जी (विहिप महानगर अध्यक्ष), विश्वरंजन जी (विहिप महानगर मंत्री, राजेश अग्रवाल जी (विहिप महानगर सह मंत्री) और योगेश खेड़वाल जी (विहिप सत्संग प्रमुख) को दिया गया।