रिम्स निदेशक ने किया लोहरदग्गा के 4 वर्षीय बच्चे की रीढ़ की हड्डी की जटिल समस्या का सफल ऑपरेशन

0
Screenshot_20250124_193832_Facebook

RANCHI: रिम्स निदेशक प्रो (डॉ) राजकुमार ने आज लोहरदग्गा के 4 वर्षीय बच्चे की रीढ़ की हड्डी की जटिल समस्या का सफल ऑपरेशन किया।

मरीज़ की रीढ़ की हड्डी के निचले हिस्से में एक सिस्ट था और रीढ़ की हड्डी और अन्य हड्डी के बंधने के कारण बच्चे का मूत्र पर नियंत्रण खत्म हो गया था।

इस मरीज को विभाग द्वारा शुरू में एम्स नई दिल्ली रेफर किया गया था लेकिन जब मामला निदेशक के संज्ञान में आया तो उन्होंने इसे चुनौती की तरह लिया।

इस ऑपरेशन में तंत्रिका (nerve) के क्षतिग्रस्त होने पर बच्चा अपने पैरों को हिलाने में सक्षम नहीं हो पाएगा जैसी जटिलताओं को समझते हुए प्रो राजकुमार ने मरीज का सफल ऑपरेशन किया।

सर्जरी के बाद मरीज दोनों पैर हिला रहा था और मरीज के जल्द ठीक होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *