17 जनवरी 2025 को रिम्स में रजिस्ट्रेशन व कैश काउंटर (बिलिंग) की सेवाएं बाधित होंगी
RANCHI: NIC द्वारा RIMS के e-hospital पोर्टल को Nextgen
हॉस्पिटल में स्थानांतरित किया जाना है
जिस वजह से 17 जनवरी 2025 को रिम्स में रजिस्ट्रेशन व कैश काउंटर (बिलिंग) की सेवाएं बाधित होंगी।
इसे ध्यान में रखते हुए रिम्स प्रबंधन द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।
इस असुविधा के लिए हमें खेद है।