उप्र के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की, महाकुम्भ का निमंत्रण दिया

0
00000000000000-1.jpg

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुम्भ-2025 में आने का व्यक्तिगत रूप से निमंत्रण दिया।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने दोनों नेताओं की मुलाकात की तस्वीरें एक्स पर साझा करते हुए लिखा, “उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट किया, “आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। आपके मार्गदर्शन और प्रेरणा से सनातन गर्व का प्रतीक महाकुम्भ-2025, प्रयागराज आज अपने दिव्य, भव्य और डिजिटल स्वरूप से दुनिया को ‘नए भारत’ का दर्शन करा रहा है। अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी।”

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना सहित कई अन्य गण्यमान्य लोगों को आमंत्रित कर चुके हैं।

महाकुम्भ-2025 का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होना है। हर 12 साल में आयोजित होने वाला यह आगामी धार्मिक आयोजन हिंदू धर्म में सबसे पवित्र आयोजन माना जाता है और इसकी शुरुआत त्रिवेणी संगम पर पौष पूर्णिमा स्नान से होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *