रिम्स और सीआईपी रांची के बीच हुआ एम ओ यू पर हस्ताक्षर

जनशक्ति प्रशिक्षण और उच्च अनुसंधान के उन्नयन के लिए आपसी सहयोग सुनिश्चित करना मुख्य उद्देश्य
RANCHI: राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स), रांची और सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ़ साइकेट्रिक (सीआईपी), रांची के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किया गया।
इस MoU का उद्देश्य दोनों संस्थानों के चिकित्सकों और कर्मियों के साथ नैदानिक सेवाओं, जनशक्ति प्रशिक्षण और उच्च अनुसंधान के उन्नयन के लिए आपसी सहयोग सुनिश्चित करना है।
रिम्स के निदेशक डॉ. कामेश्वर प्रसाद और सीआईपी के निदेशक डॉ. बासुदेब दास ने संबंधित संस्थानों के नोडल अधिकारियों डॉ. अजय बाखला और डॉ. संजय कुमार मुंडा की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन को निष्पादित किया।
इस मौके पर डॉ अनिल कुमार, डॉ प्रदीप भट्टाचार्य, डॉ अविनाश शर्मा और डॉ निशांत गोयल भी उपस्थित रहें।