हनुमान जी की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान आज से

महामृत्युंज शिव मंदिर हिनू में चार फीट की हनुमान प्रतिमा का होगा प्राण प्रतिष्ठा
RANCHI:महामृत्युंज शिव मंदिर हिनू में हनुमान जी की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान बुधवार से प्रारंभ होगा। जो 26 मई तक चलेगा। अनुष्ठान की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों से लेकर गली-कूचो तक इसकी धमक देखने को मिल रही है।
हनुमान जी के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को मंदिर परिसर में बैठक आहुत हुई।
सिर पर कलश लेकर होगी कलश यात्रा की शुरुआत
बैठक के उपरांत अरविंद उपाध्याय ने कहा की राम भक्त हनुमान जी की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान बुधवार से शुरू होगी। जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व पुरूष श्रद्धालु जल यात्रा में शामिल होंगे।
मंदिर को हृदयग्राही भव्य-श्रृंगार व सौन्द्रीयकरण से सुसज्जित किया गया है।
तपोवन मंदिर में होगी कलश में जल भराई रस्म
पुरोहित के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ तपोवन मंदिर में कलश में जल भराई रस्म होगी। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु बस के माध्यम से हिनू चौक स्थित हनुमान मंदिर के समक्ष आयेंगे। श्रद्धालु अपने सिर पर कलश लेकर बैंड पार्टी के साथ कदम से कदम मिलाते हुए जय श्री राम और बजरंगबली के जयघोष के साथ मंदिर परिसर पहुंचेंगे। जहां कलशों की विधिवत स्थापना करायी जायेगी। उसके उपरांत हनुमान जी की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान शुरू होगी।
25 व 26 मई को होगी अखंड हरि नाम कीर्तन
चंदा सिंह ने बताया कि गुरुवार व शुक्रवार को अखंड हरि नाम कीर्तन होगी। कीर्तन की समाप्ति पर शुक्रवार
को शाम 6 बजे से महाप्रसाद भंडारा का आयोजन किया जायेगा।
चार फीट की हनुमान जी की मोहक मूर्ति की छवि देखकर श्रद्धालु निहाल होगें। जोर-शोर से चल रही प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान की तैयारी। इधर जैसे-जैसे अनुष्ठान के दिन नजदीक आते जा रहे, भक्तों का उत्साह बढ़ता जा रहा है।