RANCHI: आयुष्मान अस्पताल प्रबंधन, अरसंडे, कांके द्वारा शुक्रवार को बीएयू स्थित विश्वविद्यालय अस्पताल में नि: शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाया गया ।
विश्वविद्यालय अस्पताल एवं आयुष्मान अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिविर का विधिवत उद्घाटन कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने की।
मौके पर कुलपति ने स्वास्थ्य का नियमित विशेष देखभाल, बदलते मौसम और भाग दौड़ भरी व्यस्त जीवन में स्वास्थ्य के प्रति सचेत एवं जागरूक रहने और नियमित स्वास्थ्य जाँच पर जोर दिया।
बीएयू के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ यूएस वर्मा की देख-रेख एवं मार्गदर्शन में स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाया गया।
शिविर में सबसे पहले कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने अपने स्वास्थ्य की जाँच करायी. साथ ही निदेशक अनुसंधान डॉ पीके सिंह, निदेशक सीड एवं फार्म डॉ एस कर्माकार, कुलपति के सचिव एचएन दास तथा विवि के पदाधिकारियों, वैज्ञानिकों, शिक्षकों, कर्मचारियों, आकस्मिक मजदूरो एवं छात्र-छात्राओं सहित कुल 106 लोगों ने अपना स्वास्थ्य जाँच कराया. शिविर में आयुष्मान अस्पताल के विशेषज्ञों ने पल्स, बीपी, ब्लड सुगर, हीमोग्लोबिन एवं एसपीओ 2 आदि की जाँच की।
इस दौरान आयुष्मान अस्पताल के सर्जन डॉ प्रशांत जयसवाल ने लोगों को लीवर एवं पेट की समस्या, किडनी, गाँल ब्लैडर , पेशाब की समस्या, होर्निया, ऐपेंडिक्स, पथरी, सुगर, बीपी, हार्ट के मरीजों की जाँच की और चिकित्सीय सलाह दी।
आयुष्मान अस्पताल के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अलका जयसवाल ने महिलाओं में मासिक की समस्या, गर्भाशय रोग, गर्भवती एवं अन्य स्त्री सबंधी रोगों की जाँच की और जरुरी चिकित्सीय सलाह प्रदान की।
लोगों को निः शुल्क दवा का वितरण किया गया.
बीएयू के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ यूएस वर्मा ने शिविर के सफल आयोजन के लिए आयुष्मान अस्पताल प्रबंधन का आभार जताया।
उन्होंने बताया कि गर्मियों के मौसम में स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इस समय थोड़ी सी असावधानी से अनेक रोगों के चपेट में आने का खतरा रहता है।
सभी व्यक्ति स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें और समय-समय पर चिकित्सक की सलाह लें।
शिविर के संचालन में आयुष्मान अस्पताल के मेडिकल स्टाफ में कमलेश महतो, सरोज कुमारी, नैना परवीन, संगीता कुमारी, सीबा परवीन, गायत्री कुमारी, नितीश कुमार एवं रेशमा परवीन तथा बीएयू के मेडिकल कम्पाउण्डर मुमताज आलम ने सहयोग दिया।