पूरे राज्य में चिकित्सकों की सुरक्षा को लेकर आईएमए का प्रतिनिधिमण्डल स्वास्थ्य मंत्री से मिला

आईएमए अध्यक्ष डॉ शेखर चौधरी काजल के नेतृत्व में स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट पर चर्चा किया
RANCHI: आई एम ए के प्रतिनिधि मंडल स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिला। इस मुलाकात में राज्य के स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न विषयों पर परिचर्चा की गई तथा विशेष रूप से झारखंड राज्य में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने के संबंध में भी स्वास्थ्य मंत्री के साथ वृहत रूप से विचार किया गया।
इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा बताया गया कि यह मामला विधानसभा के प्रवर समिति के अंतर्गत विचाराधीन है।
और स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा आश्वासन दिया गया है कि इसे जल्द ही प्रवर समिति के द्वारा विचार विमर्श के बाद पारित किया जाएगा।
आवश्यकता पड़ने पर प्रवर समिति का संबंधित आई एम ए के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर संबंधित आपत्ति वाले बिंदुओं पर विचार विमर्श कर इसे पारित करने का आश्वासन दिया है।
ज्ञातव्य हो कि देश के 28 में से 23 राज्यों में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू है। और इसे झारखंड में भी लागू किया जाना चाहिए।
इस वार्तालाप के बाद स्वास्थ्य मंत्री जी ने आश्वासन दिया है कि सरकार मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट जल्द ही लागू करेगी।
यह मुलाकात इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ शेखर चौधरी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें आई एम ए उपाध्यक्ष डॉ अभिषेक रामाधीन,
आई एम ए सचिव डॉ पंकज बोदडा, कोषाध्यक्ष डॉ अमरीश कुमार, डॉ प्रभात कुमार, डॉ आशिष लकड़ा एवं डॉ अमितेश कुमार गुप्ता भी उपस्थित थे।