डॉ चंद्रशेखर की पुस्तक ” सिर्फ एक बार आ जाओ” का लोकार्पण

RANCHI : “सिर्फ एक बार आ जाओ” पुस्तक का बुधवार को लोकार्पण किया गया।

राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान, एफ० एम० टी० विभाग के प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष डॉ० चंद्रशेखर द्वारा रचित इस पुस्तक का लोकार्पण आई० एम० ए० भवन करमटोली में किया गया।

प्रसिद्ध शल्य चिकित्सक डॉ० एस० एन० चौधरी, विख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ० सुषमा प्रिया एवं राँची विश्वविद्यालय के हिंदी संवर्ग की प्राध्यापक डॉ० कुमुद कला मेहता के द्वारा पुस्तक का लोकार्पण किया गया। इस कार्यक्रम में राँची के कई गण्यमान्य चिकित्सक शामिल हुए।

समारोह में प्रमुख रुप से  डॉ बिमलेश सिंह,डॉ महेश कुमार,डॉ अजय कुमार सिंह,डॉ बीएमके सिन्हा ,डॉ आरसी झा,डॉ आर एस दास,डॉ शेखर चौधरी काजल,डॉ पंकज बोदरा,डॉ अभिषेक रामाधीन, डॉ राकेश ठाकुर,डॉ एम पी सिंह डॉ वी पी पाण्डेय,डॉ प्रभात कुमार,डॉ रितेश रंजन एवं डॉ मनोज सिंह उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खबरें एक नजर में….