निशुल्क मेगा हेल्थ कैंप में 410 मरीजों का हुआ मुफ्त इलाज

RANCHI: स्वस्थ रांची-समृद्ध रांची के उद्देश्य के तहत झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जयसवाल के नेतृत्व में रविवार को पूर्वाह्न 09ः30 बजे से अपराह्न 12ः30 बजे तक हिंदपीढ़ी इदरीसिया  स्कूल, रांची में निःशुल्क मेगा  हेल्थ कैंप लगाया गया। जिसमें 410 मरीजों का हेल्थ चेकअप किया गया और मुफ्त में दवाइयां भी दी गई।
de
स्वास्थ्य शिविर कैंप में डॉक्टर सुबोध कुमार सिंह – आईरिस हॉस्पिटल ( नेत्र रोग विशेषज्ञ ),डॉ प्रकाश कुमार – हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ जे के भगत – दंत रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर हर्ष कुमार – पॉपुलर नर्सिंग होम – (कान नाक गला रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर सूयस सिन्हा – नर्व एंड माइंड (मानसिक रोग विशेषज्ञ), डॉ पूजा सहाय – माइक्रोपैकसिस लैब ( माइक्रोबायोलॉजिस्ट ) ,
डॉक्टर आर के सिंह – शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ नूपुर सिंह – ऑर्किड मेडिकल सेंटर (ओ बी एस एंड गाइनेकोलॉजिस्ट),डॉ राजेंद्र पाहन – आर्किड मेडिकल सेंटर (एमडी इंटरनल मेडिसिन कंसलटेंट फिजिशियन), ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर फरहान सीकोह, आयुषी प्रियदर्शी – साइकोलॉजिस्ट, सदर अस्पताल से सिविल सर्जन की टीम, जनरल फिजिशियन विशेषज्ञ की टीम, आयुर्वेदिक विशेषज्ञ की टीम ,होम्योपैथिक विशेषज्ञ की टीम, यूनानी विशेषज्ञ की टीम ने अपना महत्वपूर्ण सेवा एवं योगदान दिया।
इस अवसर पर झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जयसवाल ने कहा कि स्वस्थ राँची समृद्ध राँची के उद्देश्य के साथ हमारी प्रोफेशनल्स कांग्रेस की टीम काम कर रही है।
महात्मा गांधी जी ने कहा था कि ख़ुद को खोजने से अच्छा है हमेशा दूसरों की सेवा में लीन हो जाओ।  सेवा धर्म, सेवा लक्ष्य है यही उद्देश्य के साथ हम लगातार राँची की जनता के बीच कार्य कर रहे हैं।
आदित्य विक्रम ने यह भी कहा कि यह स्पेशलाइज्ड मेगा कैंप है यहाँ ई सी जी , पी एफ टी ,शुगर जैसी सभी तरह की टेस्ट और दवाइयाँ मरीज़ों को दी जा रही है। प्रोफेशनल्स कांग्रेस ख़ुद दवाइयाँ ख़रीद कर मरीज़ों को दे रही है।
आदित्य जयसवाल ने कहा कि आने वाले समय में प्रोफेशनल्स कांग्रेस चलंत मुहल्ला क्लिनिक राँची के हर वार्ड में चलाएगी और साथ ही गंभीर  ज़रूरतमंद मरीज़ों का ऑपरेशन निःशुल्क कराये जाएँगे और इलाज के दौरान हर स्तर से मदद दी जाएगी।
प्रोफेशनल्स कांग्रेस की प्रदेश सचिव मीनाक्षी सिंह ने कहा कि देश और समाज का विकास तभी हो पाएगा जब लोग मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेंगे। प्रोफेशनल्स कांग्रेस स्वस्थ रांची-समृद्ध रांची के प्रति प्रयत्नशील है और राजधानी वासियों को लगातार क्षेत्र में जागरूक कर रही हैं।
मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सूयस सिन्हा ने कहा  कि नस से संबंधित बीमारी के करीब कई मरीज आए कई मरीजों को नशा से संबंधित प्रॉब्लम थी सभी को दवाई उपलब्ध कराया जा रहा है और इस कैंप के 10 दिन के पश्चात हमने फिर उनको अपने सेंटर पर बुलाया है और वहां उनसे फॉलोअप कर इलाज का जायजा लिया जाएगा |
दंत चिकित्सक एवं सर्जन डॉक्टर जैमेश भगत ने कहा कि आज इस कैंप में मुख्य तौर पर दांत और मुंह से रिलेटेड बीमारियों का चेकअप किया गया बहुत से मरीज ऐसे मिले जो गुटका ,खैनी, तंबाकू इस्तेमाल करके मुंह की स्थिति काफी खराब हो गई थी और कैंसर होने की संभावना काफी बढ़ी हुई थी और इसके लिए उन्हें अवगत कराया गया |
हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर फरहान सीकोह ने कहा शिविर में 50 हृदय रोग के मरीज़ आये जिसमें 6 मरीज़ गंभीर अवस्था में पाया गया। उन्होंने कहा कि आज के भाग दौड़ के जीवन में हृदय रोग के मरीज़ देश भर में काफ़ी बढ़ रहे हैं, इसके बचाव नियमित व्यायाम, ख़ान पान में बेहद ध्यान देना और फ़्रूट , सलाद हर खाने के साथ सेवन करना ही हृदय रोग से बचाव है।
आर्किड हॉस्पिटल के एजीएम एडमिनिस्ट्रेशन के ह्रदय ने कहा कि प्रोफेशनल्स कांग्रेस आगे भी  रोड मैप बनाकर कैंप करती रहेगी और उसके बाद लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाएगा एवं कैंप के लिए फॉलोअप भी होते रहेगा ताकि वहां कैंप दोबारा लगाया जाए।
मौके पर स्वास्थ्य शिविर में प्रोफेशनल्स कांग्रेस की प्रदेश सचिव मीनाक्षी सिंह ,लोकसभा अध्यक्ष भुवनेश ठाकुर ,महानगर अध्यक्ष  कृष्णा सहाय, ग्रामीण अध्यक्ष संजीव महतो ,कोऑर्डिनेटर ह्रदय जी ,ऐलेन एंड्रयू, नावेद आलम, वार्ड 23 के पार्षद प्रत्याशी खालिद उमर,आसिफ जियाउल, अमरजीत सिंह ,राजीव चौरसिया ,सूरज झा, प्रेम कुमार, दामोदर प्रसाद, बाबला,मोहसिन अहमद, खालिद, बेबी, नसरीन सोनी,लाडली, निखत, प्रवीण, अनवर, मोहम्मद रफी ,मोहम्मद अफरोज ,मोहम्मद मजीद ,शमशेर,शहजाद, मास्टर सोनू, जमील, इमरान, हाफिजी, शाहिद, नसीम, महफूज ,परवेज, मुजाहिद ,मुमताज, नईम,बबलू, जइद, बबलू कुरैशी ,असलम ,मुस्तफा ,रमीज, राजा आदि लोग मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खबरें एक नजर में….